2026 Kawasaki Versys 650 India launch : खत्म हुआ इंतजार! जानें कीमत और क्या है खास

Ajay Rajput
7 Min Read

2026 Kawasaki Versys 650 India launch : टू-व्हीलर निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी मिड-साइज एडवेंचर-टूरर बाइक 2026 Kawasaki Versys 650 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के अपडेट का इंतजार काफी लंबे समय से हो रहा था और अब कंपनी ने इस इंतजार को खत्म कर दिया है। कावासाकी ने इस बाइक को ₹8.63 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर भारत में उतारा है। यह अपडेटेड मॉडल पहले वाले मॉडल से ₹15,000 महंगा है।

इस मॉडल में कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि इसके इंजन को E20 फ्यूल नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया गया है और इसमें एक नया कलर ऑप्शन भी देखने को मिलता है। सबसे बड़ा बदलाव इंजन में किया गया है। अब इसका इंजन 20% इथेनॉल मिले पेट्रोल पर सुरक्षित और सही तरीके से चल सकता है।

डिजाइन और नए कलर ऑप्शन 

2026 Kawasaki Versys 650 मॉडल में अब दो नए कलर देखने को मिलेंगे। अब इस बाइक में Metallic Graphite Gray और Metallic Spark Black कलर ऑप्शन दिया जा रहा है। इन नए कलर कॉम्बिनेशन से बाइक का फ्रेश डिजाइन और लुक देखने को मिलता है। इसके अलावा कावासाकी की पहचान मानी जाने वाली ग्रीन हाइलाइट्स भी दी गई हैं।इसके हेडलैंप डिजाइन, हाई वाइज़र, विंडस्क्रीन और बॉडी पैनल को पहले जैसे ही रखा गया है।

2026 Kawasaki Versys 650 India launch

 E20 फ्यूल के हिसाब से बना इंजन 

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो इसमें पुराना भरोसेमंद 649cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन ही दिया गया है। इसमें किसी भी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। यह इंजन 67 bhp की पावर और 61 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

हालांकि, इस अपडेटेड मॉडल में इंजन को अब पूरी तरह से E20 पेट्रोल पर चलने के लिए तैयार किया गया है। भारत में हर जगह एथेनॉल मिक्स पेट्रोल मिलने लगा है, इसी को देखते हुए कंपनी ने बाइक के इंजन को एथेनॉल के हिसाब से तैयार किया है ताकि भविष्य में इंजन से जुड़ी कोई समस्या न आए। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

 

रोड-बायस्ड एडवेंचर टूरर बाइक

इस बाइक को रोड-बायस्ड एडवेंचर टूरर के तौर पर डिजाइन किया गया है और इसी कारण से यह बाइक लॉन्ग राइड के लिए जानी जाती है। इस बाइक की सबसे खास बात इसकी अपराइट राइडिंग पोजीशन और आरामदायक सीट है, जिसकी वजह से राइडर को लंबी दूरी की यात्रा में कम थकान महसूस होती है।

2026 Kawasaki Versys 650 India launch

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

2026 मॉडल में फीचर्स को वैसे ही रखा गया है जैसे पिछले मॉडल में दिए गए थे। इसमें 4.3-इंच का कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इकोनॉमिक राइडिंग इंडिकेटर, चार-तरफा एडजस्ट होने वाली विंडस्क्रीन, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और Kawasaki Traction Control (KTRC) जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

TFT स्क्रीन पर राइडर हर तरह के नोटिफिकेशन और जरूरी जानकारी देख सकता है। 4-वे एडजस्टेबल विंडस्क्रीन लॉन्ग राइड के दौरान तेज हवा से राइडर को सुरक्षित रखती है। इस विंडस्क्रीन को अलग-अलग राइडिंग कंडीशन में जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है।इसमें 21 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका वजन 220 किलोग्राम है। बाइक में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और इसका व्हीलबेस 1415 mm है।

फीचर

डिटेल
भारत में कीमत

₹8.63 लाख (एक्स-शोरूम)

इंजन

649cc पैरेलल-ट्विन
पावर और टॉर्क

67 bhp / 61 Nm

गियरबॉक्स

6-स्पीड
फ्यूल नॉर्म्स

E20 कम्पैटिबल(2026 मॉडल में )

नए कलर विकल्प  

Graphite Gray, Spark Black (फ्रेश लुक के साथ)

डिस्प्ले

4.3-इंच TFT (राइडर की जरूरी इनफॉरमेशन और नोटिफिकेशन  के लिए लिए)

सेफ्टी फीचर्स

ABS, KTRC
सस्पेंशन सेटअप 

150mm फ्रंट / 145mm रियर

फ्यूल टैंक

21 लीटर
वजन

220 किग्रा

 

ऑफ-रोडिंग के हिसाब से सस्पेंशन

अगर हम इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसमें टूरिंग को ध्यान में रखते हुए सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 150mm और रियर में 145mm का लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन देखने को मिलता है, जो खराब सड़कों पर भी बाइक का संतुलन बनाए रखता है।

इसके अलावा फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क, रियर में सिंगल शॉक और रिमोट प्रीलोड एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि राइडर अपने वजन या लगेज के हिसाब से सस्पेंशन को एडजस्ट कर सकता है, जिससे टूरिंग के दौरान बाइक बैलेंस में बनी रहती है।

2026 Kawasaki Versys 650 India launch

भारत में लॉन्च और कीमत

2026 Kawasaki Versys 650 की भारत में कीमत ₹8.63 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह बाइक अब पुराने मॉडल से ₹15,000 महंगी हो गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह इसके इंजन को E20 फ्यूल नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया जाना और नए कलर ऑप्शन दिए जाना है, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं।

भारत में मौजूद इन बाइक से मुकाबला 

भारत में पहले से मौजूद Honda NX500 और Moto Morini X-Cape 650 इस बाइक को सीधी टक्कर देती हैं। हालांकि, Versys 650 अपनी रोड-फोकस्ड टूरिंग नेचर और आरामदायक राइडिंग पोजीशन के लिए अलग पहचान रखती है।

 

इन्हें भी पढ़ें :- 

 KTM 160 Duke में आया बड़ा अपडेट! अब मिलेगी TFT स्क्रीन – कीमत जानकर चौंक जाएंगे

2026 Kawasaki Ninja 650 India : कीमत और नए अपडेटेड फीचर्स की पूरी जानकारी

TVS Ronin Agonda 2025 model : शानदार कलर, नया अपडेटेड डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स,लुक देखकर हैरान रह जाओगे! !

Bajaj Pulsar 150 new launch : LED लाइट, नए कलर्स और ग्राफिक्स के साथ दमदार अपडेट, कीमत सिर्फ ₹1.08 लाख से

 

Share This Article