Oppo Reno 15 Series India Launch Date : भारत में एक साथ लॉन्च हुए Oppo Reno 15, Reno 15 Pro, Reno 15 Pro Mini

Ajay Rajput
5 Min Read

Oppo Reno 15 Series India Launch Date: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने Reno 15 सीरीज में एक साथ अपने तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। यह सीरीज मिड-प्रीमियम सेगमेंट में कैमरा, डिजाइन और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है। इस सीरीज के हर फोन में अलग-अलग प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इस आर्टिकल में हम इन तीनों फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Oppo Reno 15 Series में अलग-अलग प्रोसेसर देखने को मिलते हैं। Oppo Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini 5G में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया है, जबकि Oppo Reno 15 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जो 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। Reno 15 सीरीज के सभी स्मार्टफोन Android 16 आधारित ColorOS 16 पर काम करते हैं और कंपनी का दावा है कि Reno 15 Series को 5 बड़े Android अपडेट और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगी।

बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट

इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। Oppo Reno 15 5G में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Oppo Reno 15 Pro 5G में 6500mAh बैटरी के साथ 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इसके अलावा इस सीरीज के तीसरे मॉडल Oppo Reno 15 Pro Mini 5G में 6200mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

डिस्प्ले का साइज और इससे जुड़े फीचर्स

Oppo Reno 15 Series के तीनों मॉडल में अलग-अलग साइज की डिस्प्ले दी गई है। सबसे पहले Oppo Reno 15 Pro की बात करें तो इसमें 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इस सीरीज के दूसरे मॉडल Oppo Reno 15 में 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। वहीं Oppo Reno 15 Pro Mini में 6.32-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इन सभी मॉडल की डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ Splash Touch और Glove Touch जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Oppo Reno 15 Series India Launch Date
HoloFusion Technology

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी के मामले में Oppo Reno 15 Series को प्रीमियम फिनिश के साथ लाया गया है। इन सभी स्मार्टफोन के डिजाइन में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसमें इंडस्ट्री-फर्स्ट HoloFusion Technology और Dynamic Stellar Ring Design दिया है, जिससे फोन के बैक पैनल पर 3D लाइट और शैडो इफेक्ट जैसा लुक देखने को मिलता है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे ये पानी और धूल से सुरक्षित रहते हैं।

फीचर्स, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 15 Series को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Oppo Reno 15 Pro को Cocoa Brown और Sunset Gold कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जबकि Oppo Reno 15 में Glacier White, Twilight Blue और Aurora Blue कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा Oppo Reno 15 Pro Mini मॉडल को Cocoa Brown और Glacier White कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। OPPO कंपनी के अनुसार Reno 15 Series 5G में AI Portrait Camera और HoloFusion Technology दी गई है, जो इसके बैक डिजाइन को खास बनाती है। स्टोरेज की बात करें तो इस सीरीज में 8GB से 12GB RAM और 256GB से 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें :-

Lava Blaze Duo 3 Features and Specs : AMOLED डिस्प्ले और दमदार कैमरा के साथ लावा का नया डुअल-स्क्रीन स्मार्टफोन

New Oppo Reno 15C Specifications : नया Reno मॉडल हुआ लीक, फीचर्स देखकर चौंक जाएंगे

Poco M8 5G Design Revealed : डुअल-टोन डिजाइन और 50MP कैमरा के साथ पोको का यह जबरदस्त फोन मिलेगा फ्लिपकार्ट पर

OnePlus 15T specifications leaked : बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर सब कुछ दमदार

Xiaomi 17 Ultra Leica Camera Phone 200MP कैमरा और मैन्युअल ज़ूम रिंग के साथ

Share This Article