Oppo Reno 15 Pro Max launch : Oppo ने अपनी Reno सीरीज में अब तक का सबसे पावरफुल और स्मार्ट प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस पावरफुल स्मार्टफोन Oppo Reno 15 Pro Max को लॉन्च करके कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि Reno सीरीज अब केवल स्टाइल के लिए ही नहीं जानी जाएगी, बल्कि यह दमदार और पावरफुल स्मार्टफोन के लिए भी पहचानी जाएगी।200MP कैमरा, 50MP सेल्फी, दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स इस स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं। इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि क्या यह Oppo का अब तक का सबसे पावरफुल फोन होने वाला है।
Reno 15 सीरीज में क्या है नया ?
OPPO ने ग्लोबल मार्केट में इस सीरीज के तहत Reno 15 Pro Max, Reno 15 Pro और Reno 15 इन तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।
ये तीनों स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं।लेकिन इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला फोन Oppo Reno 15 Pro Max है।
Oppo Reno 15 Pro Max की डिस्प्ले
Oppo Reno 15 Pro Max में 6.78-इंच की AMOLED फुल-HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह एक फ्लैट OLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 1800nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है।डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, जो स्क्रीन में ही छुपा हुआ है।
परफॉर्मेंस और पावरफुल प्रोसेसर
अगर हम इसकी पावर और परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया गया है। यह एक 4nm फैब्रिकेशन पर बना ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जो 2.1GHz से 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है।इसके साथ फोन में 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
200MP कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है, जो 100° FOV और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।
6500mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
OPPO Reno 15 Pro Max में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में 80W वायर्ड फ्लैश चार्ज और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स
फोन में सिक्योरिटी के लिए Face Unlock और Fingerprint Unlock दोनों ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन IP69 सर्टिफाइड है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है।इसके अलावा इसमें Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, NFC, USB Type-C, GPS, Glonass और BeiDou जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Oppo Reno 15 Pro Max की कीमत और कलर ऑप्शन
OPPO Reno 15 Pro Max ताइवान में लॉन्च हो चुका है। वहां इसकी कीमत TWD 24,990 रखी गई है, जो भारतीय करेंसी में लगभग ₹71,000 होती है।यह फोन 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ Twilight Gold और Desert Brown कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारत में इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Reno 15 Pro और Reno 15 भी हैं लाइन-अप का हिस्सा
Oppo Reno 15 Pro Max के अलावा Reno 15 Pro और Reno 15 भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।
Oppo Reno 15 Pro
इस फोन में 6.32-इंच AMOLED डिस्प्ले, Full-HD+ रेजोल्यूशन, Dimensity 8450 प्रोसेसर, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, 6200mAh बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।इसके कैमरा सेटअप में 200MP मेन कैमरा (OIS), 50MP 3.5x पेरिस्कोप लेंस, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

Oppo Reno 15
Reno 15 में 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले, Full-HD+ रेजोल्यूशन, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 12GB RAM + 256GB / 512GB स्टोरेज, 6500mAh बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।इसके कैमरा सेटअप में 50MP मेन कैमरा (OIS), 50MP 3.5x पेरिस्कोप लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें :-
- OnePlus Turbo 6 Series Launch Date: 9000mAh बैटरी के साथ आ रही OnePlus Turbo 6 Series, चार्जिंग की टेंशन खत्म
- Oppo Find N6 Upcoming Foldable Leak : 2 स्क्रीन, 2 बैटरी वाला नया फोल्डेबल फोन लीक
- OnePlus Turbo 6 Series Launch Date: 9000mAh बैटरी के साथ आ रही OnePlus Turbo 6 Series, चार्जिंग की टेंशन खत्म

