Oppo Find X9 Ultra ड्यूल 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 10x ज़ूम और दमदार बैटरी के साथ जल्दी ही लॉन्च होने जा रहा है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन फ्लैगशिप सेगमेंट में जबरदस्त 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा और इसके आने के बाद फ्लैगशिप सेगमेंट में बाकी कंपनियां भी कैमरे की तरफ ध्यान जरूर देंगी।लीक से मिली जानकारी के अनुसार, इस फोन की सबसे बड़ी ताकत सिर्फ 200 मेगापिक्सल का कैमरा ही नहीं है, बल्कि इस कैमरे को इस्तेमाल करने का तरीका बताया जा रहा है।
Oppo Find X9 Ultra कब होगा लॉन्च?
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo कंपनी अपने इस नए Oppo Find X9 Ultra को मार्च 2026 में चीन की मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसके बाद इसे ग्लोबल और भारत की मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है।हालांकि इसके बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसका इंडिया लॉन्च Find X9 और Find X9 Pro की सेल परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा।
कैमरा सेटअप है जबरदस्त
Oppo Find X9 Ultra का कैमरा सेटअप इसे बाकी फोन्स से बिल्कुल अलग बनाता है, क्योंकि इस बार सिर्फ बड़ा कैमरा होने का कंपटीशन नहीं है, बल्कि इसमें कैमरा सेटअप को लेयर्ड तरीके से डिजाइन किया गया है।लीक से मिली जानकारी के अनुसार, इस फोन में Quad Rear कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें दो 200MP सेंसर शामिल होंगे।
पहला 200MP कैमरा
फोन का मेन कैमरा Sony LYTIA 901 सेंसर के साथ आ सकता है। यह 200 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगा।इस कैमरे का इस्तेमाल डेली फोटोग्राफी से लेकर हाई-रेजोल्यूशन फोटो को बेहतर तरीके से क्लिक करने के लिए किया जा सकेगा।इसके अलावा इसमें सेंसर साइज 1/1.12-inch, फोकल लंबाई 23mm और OIS सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
दूसरा 200MP कैमरा
Oppo Find X9 Ultra में 3x optical zoom के लिए भी 200 मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है। यह जानकारी लीक से सामने आई है।आम तौर पर दूसरे मोबाइल में टेलीफोटो लेंस के लिए इतना बड़ा सेंसर देखने को नहीं मिलता है। टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, यह सेंसर फोटो क्लिक करते समय ज्यादा लाइट कैप्चर करेगा, जिससे फोटो की क्वालिटी और भी बेहतर होगी।सबसे खास बात यह है कि यह 3x ज़ूम पर ज्यादा क्लीन इमेज क्लिक कर सकता है।
Ultra-Wide और 10x Zoom
इन दो कैमरों के अलावा, फोन में 50MP Samsung ISOCELL JN5 सेंसर के साथ Ultra-Wide कैमरा मिलने की भी उम्मीद है। यह 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा।
Danxia Multispectral Lens (कैमरा का छुपा हुआ खिलाड़ी)
Oppo Find X9 Ultra में तीसरी जनरेशन का Danxia multispectral lens दिया जा सकता है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार, इसका मकसद बेहतर कलर एक्यूरेसी देना और अलग-अलग फोकल लेंथ पर कंसिस्टेंट कलर बनाए रखना है।
सेल्फी फ्रंट कैमरा भी है जबरदस्त
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल या फिर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा।
बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग
कैमरा के साथ इसकी दूसरी बड़ी ताकत इसकी बैटरी है। इसमें 7000mAh से 7500mAh की बैटरी दिए जाने का अनुमान है।इसे चार्ज करने के लिए 125W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
परफॉर्मेंस के लिए Oppo इस फोन में लेटेस्ट फ्लैगशिप हार्डवेयर दे सकता है। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर देखने को मिलेगा और यह Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
अगर हम इसकी स्टोरेज मेमोरी की बात करें, तो इसमें RAM 16GB/256GB और RAM 32GB/512GB (UFS 4.1) स्टोरेज ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
डिस्प्ले और डिज़ाइन
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें बड़ा और ब्राइट डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह 6.82-inch AMOLED डिस्प्ले होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी।इसमें 3000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी, जिससे यूज़र तेज धूप में भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकेगा।इसे IP68 / IP69 की रेटिंग दी गई है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगी।
मार्केट में इन स्मार्टफोन से है मुकाबला
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 2026 में अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट और ज्यादा कॉम्पिटिटिव बन सकता है। इस फोन का सीधा मुकाबला Xiaomi 17 Ultra और Vivo X300 Ultra से होगा।
इन्हें भी पढ़ें :-

