OnePlus 15T specifications leaked : बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर सब कुछ दमदार

Ajay Rajput
6 Min Read

OnePlus 15T specifications leaked : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपनी 15 सीरीज़ को मजबूत बनाने के लिए अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। चीन के फेमस टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार वनप्लस कंपनी ने OnePlus 15T स्मार्टफोन को लेकर इंटरनल तैयारी शुरू कर दी है और रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आने वाले स्मार्टफोन की एक्सेसरीज़ का ट्रायल प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट (छोटे साइज) फोन जरूर होने वाला है, लेकिन इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस काफी दमदार होने वाली है। लीक से मिल रही जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में कंपनी magnetic snap-on case पर काम कर रही है, जो दो कलर व्हाइट और ग्रे में आ सकता है। इस आर्टिकल में हम इस फोन की डिस्प्ले, डिजाइन, कैमरा, बैटरी और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

डिस्प्ले और डिजाइन 

चीन से लीक हुई जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन में 6.3-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। वनप्लस के स्मार्टफोन के डिस्प्ले की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। यह फोन इस सेगमेंट का सबसे स्मूथ डिस्प्ले वाला होने वाला है। अगर हम इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें मेटल फ्रेम मिलने की उम्मीद है, जिससे इसकी बिल्ड क्वालिटी और भी ज्यादा प्रीमियम अनुभव देगी। इसकी डिस्प्ले के अंदर ही 3D ultrasonic fingerprint sensor दिया जा सकता है, जिससे फोन जल्दी से अनलॉक होगा और सुरक्षित रहेगा।

OnePlus 15T का जबरदस्त कैमरा

OnePlus 15T में जबरदस्त ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। लीक के अनुसार इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और इसके साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में OnePlus ने optical zoom photography पर ज्यादा फोकस किया है, क्योंकि इसमें किसी भी तरह से अल्ट्रा वाइड कैमरे की कोई भी बात सामने नहीं आई है।

7000mAh से भी बड़ी बैटरी

OnePlus 15T की बैटरी को लेकर भी काफी चर्चा है, क्योंकि इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो कि 6.3-इंच के कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलती है। पिछले कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि बड़ी बैटरी ज्यादातर फ्लैगशिप फोन में ही देखने को मिलतीहै ,लेकिन OnePlus 15T ने इस स्टैंडर्ड को तोड़ दिया है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस 

परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है, जो कि अक्सर फ्लैगशिप लेवल के फोन में ही देखने को मिलता है। इस चिपसेट की मदद से स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस ज्यादा स्मूथ और दमदार रहने वाला है।

OnePlus 15T specifications leaked

इसकी संभावित लॉन्च तारीख 

अगर हम बात करें इसकी लॉन्च टाइमलाइन की, तो रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 15T को 2026 के पहले 6 महीने के अंदर चीन में लॉन्च किया जा सकता है और उसके बाद भारतीय बाजार में OnePlus 15s के नाम से एंट्री कर सकता है। हालांकि अभी तक वनप्लस कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (OnePlus 15T specifications leaked )

फीचर

लीक में सामने आई जानकारी
डिस्प्ले

6.3 इंच फ्लैट AMOLED डिस्प्ले 

डिस्प्ले रेजोल्यूशन 

1.5K
डिस्प्ले रिफ्रेश रेट

165Hz

बाहरी डिजाइन

मेटल फ्रेम
फिंगरप्रिंट सेंसर

3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले(तेज और सुरक्षित) 

बैटरी

7000mAh की बड़ी बैटरी

प्राइमरी कैमरा

50 मेगापिक्सल
टेलीफोटो कैमरा

50 मेगापिक्सल(ऑप्टिकल जूमा)

प्रोसेसर

Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
एक्सेसरी

मैग्नेटिक स्नैप-ऑन केस

केस कलर ऑप्शन

व्हाइट और ग्रे
लॉन्च (लीक)

2026 के पहले 6 महीने में (चीन)

भारत में नाम

OnePlus 15s (संभावित)

 

FAQs

Q. OnePlus 15T में कितनी बैटरी मिल सकती है?

A. इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है। 

Q. OnePlus 15T का डिस्प्ले साइज क्या होगा?

A.स्मार्टफोन की 6.3-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले होगी जो 165Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी ।यह डिस्प्ले 1.5K resolution को सपोर्ट करेगी । 

Q. OnePlus 15T में कौन-सा प्रोसेसर होगा?

A. OnePlus 15T में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिए जाने काअनुमान है ।

Q. OnePlus 15T कब लॉन्च होगा?

A. इसी सबसे पहले चीन में 2026 के पहले 6 महीने में लॉन्च किया जाएगा उसके बाद इसे भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

क्या OnePlus 15T में टैलीफोटो फोटोकैमरा होगा?
A. OnePlus 15T मैं 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल के टैलीफोटो लेंस भी दिया गया है ।

 

 

जनवरी 2026 में धमाका ! KTM 390 Adventure R off road bike की कीमत और जबरदस्त फीचर्स

OnePlus 15R vs Oppo Reno 14 Pro 5G: परफॉर्मेंस, फीचर्स, कैमरा और बैटरी में कौन आगे !

Realme C85 5G Hidden Features : इस बार बैटरी ही नहीं, फीचर्स में छुपा है असली गेम !

Oppo Reno 15 Pro Mini Camera Details : 200MP बड़ा कैमरा मिलेगा इस ओप्पो के नए स्मार्टफोन में

Xiaomi 17 Ultra Leica Camera Phone 200MP कैमरा और DSLR कैमरे जैसा मैन्युअल ज़ूम रिंग के साथ लॉन्च

 

Share This Article