OnePlus 16 Pro launch timeline leak : क्यों आ रहा है वनप्लस का यह फोन इतना लेट ? लॉन्च टाइमलाइन लीक

Ajay Rajput
5 Min Read

OnePlus 16 Pro launch timeline leak : वनप्लस कंपनी का एक और नया बड़ा स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। यह जानकारी लीक से निकलकर आ रही है। ताजा लीक इशारा कर रहे हैं कि OnePlus 16 सीरीज़ पर पहले से ही काम चल रहा है और इस बार वनप्लस कंपनी अपने पुराने और पॉपुलर ‘Pro’ या ‘Ultra’ ब्रांडिंग को फिर से मार्केट में ला सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन एक भरोसेमंद टिपस्टर अकाउंट OnePlus Club द्वारा X (Twitter) पर यह जानकारी शेयर की गई है।

OnePlus 16 Pro launch timeline leak

लीक के अनुसार, OnePlus 16 सीरीज को 2026 की आखिरी तिमाही (Q4 2026) में लॉन्च किया जा सकता है। अगर हम वनप्लस का इतिहास देखें तो कंपनी आमतौर पर अपने फ्लैगशिप फोन को पहले चीन की मार्केट में लॉन्च करती है, उसके बाद ग्लोबल मार्केट में पेश करती है। कंपनी ने OnePlus 12 और OnePlus 13 जैसे मॉडल को जनवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था, तो ऐसा माना जा रहा है कि वनप्लस 16 सीरीज को 2026 के अंत में अगर चीन में लॉन्च किया जाता है, तो इसे भारत में जनवरी 2027 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में अभी कोई भी कंफर्मेशन नहीं दी है, उसका इंतजार करना होगा।

OnePlus 16 Pro का डिजाइन और डिस्प्ले

अगर हम बात करें इसकी डिस्प्ले और डिजाइन की, तो इसमें AMOLED पैनल आपको मिलेगी क्योंकि पिछले कुछ समय से वनप्लस ने हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले पर फोकस किया है और पिछले मॉडल में भी यही स्क्रीन देखने को मिली है। इससे उम्मीद की जा सकती है कि OnePlus 16 Pro में इसी डिस्प्ले का इस्तेमाल होगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई भी ठोस जानकारी इसके बारे में नहीं दी गई है।

कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप में कंपनी इस फोन के लिए सबसे ज्यादा फोकस करने वाली है, क्योंकि देखा गया है कि OnePlus 15 सीरीज़ कैमरा के मामले में कोई बड़ा अपग्रेड देखने को नहीं मिला था, जिसकी लोग उम्मीद कर रहे थे। इसी वजह से शुरुआती लीक की जानकारी यह इशारा करती है कि OnePlus 16 Pro में कैमरा पर खास फोकस किया जा सकता है।

कुछ टिपस्टर्स का कहना है कि वनप्लस द्वारा इस बार ज्यादा सीरियस कैमरा अप्रोच को बुलाया जाएगा, जिससे कि कैमरा की क्वालिटी और हाई-एंड टेलीफोटो सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके कैमरा सेटअप को ऑलराउंडर अनुभव देने की पूरी कोशिश की जाएगी।

भारत में कीमत

यह वनप्लस का प्रीमियम सेगमेंट का फोन होगा, जिसकी भारत में कीमत 1 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। हालांकि इसकी कीमत का खुलासा इसके लॉन्च होने के बाद ही होगा। 2026 के अंत में इसे भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

क्या OnePlus 16 Pro नाम पक्का है?

लीक में इस फोन के लिए OnePlus 16 Pro नाम का जिक्र किया जा रहा है, लेकिन यह भी साफ किया गया है कि फोन का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है। यह Pro भी हो सकता है या फिर Ultra भी, या फिर कंपनी इसे बिल्कुल नया और फ्रेश नाम भी दे सकती है।

वनप्लस ने पिछले कई सालों से Pro या Ultra टैग का इस्तेमाल नहीं किया है और सीधे नंबर स्ट्रेटजी को ही अपनाया है। लेकिन लीक का दावा है कि यूज़र्स की तरफ से एक ज्यादा फीचर-पैक और प्रीमियम फ्लैगशिप की डिमांड हो रही थी, जिसकी वजह से कंपनी अपनी पुरानी सोच पर दोबारा विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है, तो वनप्लस 16 सीरीज़ पहली बार एक साफ तौर पर अलग टॉप-एंड मॉडल के साथ आ सकती है।

 

इन्हें भी पढ़ें :-

Lava Blaze Duo 3 Features and Specs : AMOLED डिस्प्ले और दमदार कैमरा के साथ लावा का नया डुअल-स्क्रीन स्मार्टफोन

Share This Article