Redmi Note 15 5G Launch Update : Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 15 5G को लॉन्च कर दिया है। ग्लोबल मार्केट में इस फोन को कंपनी ने दिसंबर में ही लॉन्च कर दिया था और अब इसे भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। Xiaomi का यह नया फोन मिड-रेंज सेगमेंट में आया है। इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा, 6.77 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस आर्टिकल में हम इसके वेरिएंट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Redmi Note 15 5G का डिस्प्ले और कलर ऑप्शन
इस फोन में 6.77 इंच (17.2cm) AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे फोन को तेज धूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन की सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस डिवाइस को धूल और पानी से बचाने के लिए इसमें IP65 और IP66 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा यह डिस्प्ले TÜV ट्रिपल सर्टिफाइड है और आंखों को कम नुकसान पहुंचाता है। कंपनी का दावा है कि इस डिस्प्ले को गीली उंगलियों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और मिस्ट पर्पल कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

Redmi Note 15 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 15 5G में क्वालकॉम की नई प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है। कंपनी के दावे के अनुसार HyperOS 2 के साथ यूजर्स को स्मूथ इंटरफेस और बेहतर परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G (SA और NSA बैंड सपोर्ट), ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा अगर हम इस फोन में सेंसर की बात करें तो इसमें वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबिएंट लाइट सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक कम्पास जैसे सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में मल्टीमीडिया के लिए भी कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जैसे डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos सपोर्ट और 300% वॉल्यूम बूस्टर।
Redmi Note 15 5G की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Redmi Note 15 5G स्मार्टफोन में 5520mAh की बैटरी दी गई है और इस बैटरी के साथ 45W टर्बो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन को जल्दी चार्ज किया जा सकेगा।
Redmi Note 15 5G का कैमरा सेटअप
अगर हम इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में भी यह फोन दमदार है, क्योंकि इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (30fps) का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा 1080p और 720p वीडियो रिकॉर्ड करने का भी ऑप्शन दिया गया है।
Redmi Note 15 5G के वेरिएंट और भारत में कीमत
भारत में इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹19,999 है, जबकि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹21,999 रखी गई है। स्मार्टफोन की बिक्री 9 जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी और इसे Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
- Oppo A6 Pro 5G India Launch : बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन बस इतनी कीमत में
- Oppo Find N6 Upcoming Foldable Leak : 2 स्क्रीन, 2 बैटरी वाला नया फोल्डेबल फोन लीक
- Poco M8 5G Design Revealed : 8 जनवरी को लॉन्च, Snapdragon प्रोसेसर और बड़ी बैटरी—इतना सब इस कीमत में?
- Lava Blaze Duo 3 Features and Specs : AMOLED डिस्प्ले और दमदार कैमरा के साथ लावा का नया डुअल-स्क्रीन स्मार्टफोन

