Tata Harrier petrol variant 2025 : नया पेट्रोल इंजन, दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक !

Ajay Rajput
7 Min Read

Tata Harrier petrol variant 2025: भारत में पेट्रोल इंजन की गाड़ियां की काफी डिमांड रहती है और अब टाटा मोटर्स भी 2025 में अपनी पॉपुलर SUV टाटा हैरियर को पेट्रोल इंजन के साथ लेकर आई। अब तक हैरियर सिर्फ डीजल इंजन में ही आती थी। कंपनी ने इंजन ही नहीं बल्कि गाड़ी की वेरिएंट लाइनअप, इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स में भी बदलाव किया है। इसे नई स्पेशल डार्क एडिशन में भी लाया गया है जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है। इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि नई पेट्रोल टाटा हैरियर में क्या मुख्य बदलाव किए गए हैं और इसका इंजन परफॉर्मेंस, फीचर्स और वेरिएंट्स, कीमत और किन गाड़ियों से यह मुकाबला करेगी।

डिजाइन और रंग अपडेट्स

अगर हम बात करें इस पेट्रोल वेरिएंट में एक्सटीरियर डिजाइन की तो इसमें मौजूदा टाटा हैरियर का ही डिजाइन रखा गया है। लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ-साथ नए रंग दिए गए हैं। इसमें का नया Nitro Crimson रेड कलर ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा एक्सटीरियर डिजाइन में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। इस बदलाव के कारण यह नया वेरिएंट एक फ्रेश और स्टाइलिश लुक देता है।

टाटा हैरियर का नया पेट्रोल इंजन

टाटा Harrier में अब 1.5-लीटर Hyperion T-GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया जा रहा है। यह वही इंजन है जो पहले लांच हुई टाटा सियार SUV में भी देखा गया है। यह इंजन 170 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

इंटीरियर डिजाइन में बदलाव 

इंटीरियर की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट के अंदर Oyster White और Titan Brown की ड्यूल-टोन थीम देखने को मिलती है। इस थीम से गाड़ी का इंटीरियर प्रीमियम दिखाई देता है। गाड़ी के आगे की तरफ डैशबोर्ड पर Titan वुड फिनिश दिया गया है।

 नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

पेट्रोल वेरिएंट के सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 14.5-इंच OLED इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। म्यूजिक के लिए इसमें 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम + Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है। फोन को चार्ज करने के लिए इसमें 65W Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

 

Tata Harrier petrol variant 2025

 

टाटा का नाम सेफ्टी और सुरक्षा के लिए जाना जाता है और इसमें भी 6 एयरबैग, 360° कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और लेवल-2 Advanced Driver Assistance System (ADAS) जैसे एडवांस्ड सुरक्षा फीचर दिए गए हैं।

फीचर

विवरण
इंजन

1.5L Hyperion T-GDi टर्बो-पेट्रोल, 170 PS, 280 Nm

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल / ऑटोमैटिक
इंटीरियर

Oyster White + Titan Brown ड्यूल-टोन, Titan वुड फिनिश

इंफोटेनमेंट 

14.5″ OLED, 10-स्पीकर JBL + Dolby Atmos, 65W Type-C चार्जिंग
अन्य सुविधा

वेंटिलेटेड & पावर्ड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, पावर्ड टेलगेट

सेफ्टी और सुरक्षा

6 एयरबैग, 360° कैमरा, ESC, लेवल-2 ADAS
नए पेट्रोल वेरिएंट्स

Smart, Pure X/Dark, Adventure X/Dark,

Fearless X/Dark, Fearless Ultra/Red Dark

नया

एडिशन 

Nitro Crimson रंग, स्पेशल डार्क एडिशन

कीमत

डीजल वेरिएंट से ₹60,000–80,000 सस्ता(अनुमानित)
इन गाड़ियों से मुकाबला

MG Hector, Jeep Compass, Hyundai Creta, Mahindra XUV700

 

Tata Harrier petrol variant 2025 

Tata Harrier के पेट्रोल में Smart, Pure X / Pure X Dark, Adventure X / Adventure X Dark, Fearless X / Fearless X Dark, और नए Fearless Ultra / Fearless Ultra Red Dark वेरिएंट्स दिए गए  हैं।Fearless Ultra Red Dark वेरिएंट में रेड और डार्क एलिमेंट्स शामिल हैं,जिससे कि हैरियर का लुक और भी ज्यादा प्रीमियम दिखाई देता है। 

Tata Harrier petrol variant 2025
Tata Harrier petrol variant

यह गाड़ियां देती है टाटा हैरियर को टक्कर 

भारत में मौजूद MG Hector, Jeep Compass, Hyundai Creta, Mahindra XUV700 पेट्रोल इंजन की गाड़ियां इस टाटा हैरियर के लिए पेट्रोल वेरिएंट को टक्कर देगी।

टाटा हैरियर पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 

टाटा हैरियर के इसने पेट्रोल वेरिएंट की कीमत की तो अभीतक इसकी कीमत आधिकारिकरूप से सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा अनुमान है इसके डीजल इंजन वेरिएंट के मुकाबले ₹60,000–80,000 हजार रुपए सस्ता होगा ।

 

FAQs

Q. टाटा हैरियर 2025 का पेट्रोल इंजन कौन सा है और इसकी पावर कितनी है?
A. इसमें 1.5-लीटर Hyperion T-GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 170 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Q. टाटा हैरियर पेट्रोल वेरिएंट में कौन-कौन से नए फीचर्स हैं?
A. नई Tata Harrier पेट्रोल में 14.5-इंच OLED स्क्रीन, 10-स्पीकर JBL + Dolby Atmos, डिजिटल IRVM (इन-बिल्ट डैशकैम), वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, पावर्ड टेलगेट और फ्रंट-रियर कैमरा वॉशर जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

Q. वेरिएंट्स कौन-कौन से हैं?
A. Tata Harrier के पेट्रोल में Smart, Pure X / Pure X Dark, Adventure X / Adventure X Dark, Fearless X / Fearless X Dark, और नए Fearless Ultra / Fearless Ultra Red Dark वेरिएंट्स दिए गए हैं।

Q. टाटा हैरियर पेट्रोल वेरिएंट की संभावित कीमत कितनी होगी?
A. कंपनी की तरफ से पेट्रोल वेरिएंट की आधिकारिक कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि यह मौजूदा डीजल वेरिएंट से लगभग ₹60,000–80,000 सस्ता होगा।

इन्हें भी पढ़ें:

Triumph Tracker 400 Features and Specifications : लॉन्च होते ही इस नई रेट्रो लुक में स्पोर्टी 400cc बाइक ने मचाया धमाल

Triumph Tracker 400 Features and Specifications : लॉन्च होते ही इस नई रेट्रो लुक में स्पोर्टी 400cc बाइक ने मचाया धमाल

TVS Ronin Agonda 2025 model : शानदार कलर, नया अपडेटेड डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स,लुक देखकर हैरान रह जाओगे! !

New Mahindra XUV 7XO Features : 540-डिग्री कैमरा और ट्रिपल-स्क्रीन के साथ आएगी SUV , पहली बार मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

Share This Article