Rajasaab Review : सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्म ‘द राजा साब’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 को यह इंतजार खत्म हुआ और फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म को जहां एक तरफ क्रिटिक्स से नेगेटिव रिव्यू मिले, वहीं दूसरी तरफ सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ ने बॉक्स ऑफिस पर इसे जबरदस्त ओपनिंग दिला दी है। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म के साथ प्रभास ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपना 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर एक नया इतिहास बना दिया है।
रिलीज के पहले दिन हुई इतनी कमाई
देश और दुनिया में बाहुबली के सुपरहिट होने के बाद प्रभास देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। जब भी उनकी किसी फिल्म की ओपनिंग होती है, तो वह हमेशा ट्रेंडिंग में रहती है, चाहे आगे जाकर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो या फ्लॉप। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन सिनेमा जगत में इसकी चर्चा बनी रहती है।
प्रभास की नई मूवी ‘द राजा साब’ ने भी इसी ट्रेंड को बरकरार रखते हुए पहले ही दिन शानदार कमाई की है। प्रीमियर शोज़ से इस फिल्म ने लगभग 9.15 करोड़ रुपये कमाए हैं और पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार 54.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इस तरह पहले दिन इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 63.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
हिंदी वर्जन में दिखाई थोड़ी सुस्त कमाई
इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी और अन्य भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया है। फिल्म ने तेलुगु में जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, जबकि हिंदी वर्जन में यह तेलुगु के मुकाबले कम कमाई कर सकी है। भले ही हिंदी वर्जन में इसने कम कमाई की हो, लेकिन यह प्रभास के करियर के लिए बेहद खास बन गई है।हिंदी वर्जन में अब तक इस फिल्म ने 6.15 करोड़ रुपये की कमाई की है।

‘The Raja Saab‘ स्टार कास्ट
इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही दर्शकों की एक्साइटमेंट इस फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर दिख रही थी। मारुति निर्देशित फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया। इसमें प्रभास फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं और उनके साथ मालविका मोहनन, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, संजय दत्त और अन्य कलाकार भी हैं।
सुपरस्टार प्रभास के नाम से ऑडियंस टिकट बुक करवाए
प्रभास की नई मूवी होने के कारण फैन में पहले से ही जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी और इसके लिए लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग करवा रखी थी। भले ही rajasaab review मिक्स्ड हों, लेकिन प्रभास की फिल्म में मौजूदगी ऑडियंस को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही है।

प्रभास ने तोड़ा अपना 11 साल पुराना रिकॉर्ड
आज से 11 साल पहले प्रभास की सुपरहिट मूवी ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ को जब हिंदी में रिलीज किया गया था, तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5.15 करोड़ रुपये कमाए थे। बाहुबली को रिलीज हुए 11 साल हो चुके हैं और अब ‘द राजा साब’ ने 6.15 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ उस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है, जो बाहुबली ने 11 साल पहले रिकॉर्ड बनाया था। इससे पता चलता है कि प्रभास की फैन फॉलोइंग हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त है।
क्या हिंदी में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाएगी ‘द राजा साब’?
साल 2015 में आई ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने हिंदी में पहले दिन करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन धीरे-धीरे उसकी कुल कमाई हिंदी डब वर्जन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गई थी। हालांकि ‘द राजा साब’ के मामले में ऐसा होना थोड़ा मुश्किल जरूर नजर आ रहा है।
फिल्म को मिल रहे नेगेटिव रिव्यू और दर्शकों की आलोचना का असर आगे आने वाले कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है। इन सब कारणों से इस फिल्म का अभी 100 करोड़ क्लब में एंट्री करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
हिंदी बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की बड़ी ओपनिंग फिल्में
प्रभास की फिल्मी हिंदी भाषा में जब भी रिलीज हुई है तो इन फिल्मों ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं।यह रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्में बाहुबली 2 ( 41 करोड़ रुपये),आदिपुरुष ( 37.25 करोड़ रुपये),साहो(24.40 करोड़ रुपये),कल्कि 2898 एडी (22.5 करोड़ रुपये) और सालार(15.75 करोड़ रुपये) है।
The Raja Saab Trailer
इन्हें भी पढ़ें :-

