Xiaomi 17 Ultra Leica Camera Phone :फोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने अपने नए Xiaomi 17 Ultra स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल फोटोग्राफी को अलग ही लेवल पर ले जाने का काम करेगा, क्योंकि इसमें 200 मेगापिक्सल Leica periscope कैमरा, 1-इंच 50MP मेन सेंसर और DSLR जैसी मैकेनिकल मैन्युअल ज़ूम रिंग दी गई है, जो इसे किसी भी आम फोन से बिल्कुल अलग बनाती है। Leica के साथ मिलकर इस कैमरा सेटअप को तैयार किया गया है और कंपनी का दावा है कि यह कैमरा सेटअप प्रो लेवल कंट्रोल और दमदार इमेज क्वालिटी देगा, इस कारण से Xiaomi 17 Ultra को अब पॉकेट DSLR कहा जा रहा है।
डिजाइन और डिस्प्ले
Xiaomi 17 Ultra में 6.9-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन और HDR सपोर्ट के साथ आती है।यूजर इस फोन को ज्यादा धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर सके, इसके लिए इसमें 3500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इस ब्राइटनेस के साथ यह डिस्प्ले तेज धूप में भी साफ दिखाई देती है।चीन में Xiaomi 17 Ultra को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है – Black, White, Cool Purple और Starry Sky Green।
DSLR जैसा कैमरा सेटअप
Xiaomi के इस नए 17 Ultra स्मार्टफोन की पहचान इसके कैमरे से की जा सकती है। स्मार्टफोन में कुल तीन रियर कैमरे दिए गए हैं – 50MP 1-इंच मुख्य कैमरा, 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा।वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें दिया गया 50MP का 1-इंच सेंसर आमतौर पर स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलता।बड़े सेंसर का फायदा यह होता है कि कैमरा ज्यादा लाइट को कैप्चर कर पाता है, जिसके कारण फोटो बेहतर डिटेल, नेचुरल कलर और सही एक्सपोज़र के साथ निकलकर आती है।इसमें 200MP periscope telephoto कैमरा दिया गया है, जो इसे फ्लैगशिप फोन सेगमेंट में एक अलग पहचान देता है। यह कैमरा 3.2x से 4.3x optical zoom को सपोर्ट करता है, जिससे फोटो क्लिक करते समय दूर की चीजों को बिना क्वालिटी खोए कैप्चर किया जा सकता है।

इसके अलावा इसमें टेलीफोटो कैमरा फीचर भी देखने को मिलता है, जिसकी मदद से दूर की चीजों के साथ-साथ नजदीकी डिटेल्स को भी साफ तरीके से कैप्चर किया जा सकता है।
मैन्युअल ज़ूम रिंग सबसे खास फीचर
मैन्युअल ज़ूम रिंग इस स्मार्टफोन के कैमरा सिस्टम का सबसे खास फीचर है, जिसकी मदद से आप इस फोन को DSLR कैमरे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर आम स्मार्टफोन कैमरों में देखने को नहीं मिलता।कंपनी के मुताबिक, ज़ूम रिंग घुमाते ही फोन का कैमरा अपने आप एक्टिव हो जाता है और यह 0.03mm तक की मूवमेंट को भी आसानी से पहचान सकता है। यह एक ऐसा फीचर है, जिसे इस्तेमाल करने पर रियल कैमरा को हैंडल करने जैसा अनुभव मिलता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 17 Ultra में Android 16 आधारित HyperOS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर एनिमेशन, ऑप्टिमाइज़्ड बैटरी मैनेजमेंट और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस पर फोकस करता है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G सपोर्ट, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।इस फोन को IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा देती है। फोन को स्लिम प्रोफाइल में डिजाइन किया गया है और इसकी मोटाई 8.29mm जबकि वजन 223 ग्राम है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
अगर हम इस फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC दिया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें LPDDR5X RAM दी गई है।फोन में 16GB RAM और 1TB स्टोरेज तक का ऑप्शन मिलता है। पावरफुल प्रोसेसर और फास्ट RAM की वजह से इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस काफी बेहतर हो जाती है और यह हैवी यूज़ में भी स्मूद चलता है।
बैटरी चलेगी लंबे समय तक
Xiaomi 17 Ultra में 6800mAh की silicon-carbon बैटरी दी गई है। इसके साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।इसके अलावा फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग और 22.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी हैवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान भी पूरे दिन का बैकअप दे सकती है।
Xiaomi 17 Ultra Leica Camera Phone भारत में लॉन्च और कीमत
Xiaomi कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Xiaomi 17 Series को 2026 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में आएगा, इसलिए भारत में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।हालांकि अभी भारत में इसे लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन चीन में इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग ₹89,450 रखी गई है।
इन्हें भी पढ़ें :-
Vivo Y50s 5G and Vivo Y50e 5G launched : 6000mAh की बैटरी , Vivo ने किए दो फोन लॉन्च
- Oppo Reno 15 Series India Launch Date : 8 जनवरी 2026 को होगी एंट्री
- Poco M8 5G Design Revealed : डुअल-टोन डिजाइन और 50MP कैमरा के साथ पोको का यह जबरदस्त फोन मिलेगा फ्लिपकार्ट पर
- OnePlus 15T specifications leaked : बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर सब कुछ दमदार

