Oppo Reno 15 Pro Mini price India : ओप्पो कंपनी ने अपनी रेनो सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज में Reno 15 और Reno 15 Pro के साथ बिल्कुल नया Oppo Reno 15 Pro Mini भी शामिल है। सबसे खास बात यह है कि Reno सीरीज का यह पहला Mini मॉडल है। पहले जहां इसकी कीमत को लेकर लीक सामने आ रहे थे, वहीं अब फोन ऑफिशियली इंडिया में लॉन्च हो चुका है। भारत में Oppo Reno 15 Pro Mini की शुरुआती कीमत ₹59,999 रखी गई है। यह एक कॉम्पैक्ट साइज का फोन है, जो प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
Reno सीरीज़ का पहला Mini फोन
Oppo की रेनो सीरीज में अब तक स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल ही देखने को मिलते थे, लेकिन अब कंपनी ने Mini मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह फोन उन यूजर्स को टारगेट करता है, जिन्हें छोटे साइज में प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहिए। इस फोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर इसे एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

Oppo Reno 15 Pro Mini price India
Oppo Reno 15 Pro Mini भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इसमें से पहले वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹59,999 और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत ₹64,999 है।फोन लॉन्च के साथ ही बैंक ऑफर और लिमिटेड टाइम डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं, जिससे इसकी कीमत और भी कम हो सकती है।
डिस्प्ले और डिजाइन
डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें तो Oppo Reno 15 Pro Mini में 6.32 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका साइज छोटा और डिजाइन पतला है, जिसकी वजह से यूजर इसे लंबे समय तक आराम से इस्तेमाल कर सकता है। डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 3600nits पीक ब्राइटनेस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Glove Touch फीचर मिलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है।
फोन धूल और पानी से सुरक्षित
Oppo Reno 15 Pro Mini को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे यह फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। इसके अलावा फोन को Aluminium Alloy फ्रेम पर तैयार किया गया है, जो इसे मजबूत बनाता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
इस कॉम्पैक्ट साइज के स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 4nm आर्किटेक्चर पर बना है और 3.25GHz तक की क्लॉक स्पीड सपोर्ट करता है। फोन Android 16 आधारित ColorOS 16 पर काम करता है। कंपनी इसमें 5 साल के OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट दे रही है।
कैमरा और बैटरी
कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo Reno 15 Pro Mini में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 200MP प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट), 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (3.5x ऑप्टिकल ज़ूम) मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो फोन में 6,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

तीन कलर ऑप्शन
Oppo Reno 15 Pro Mini को भारत में Glacier White और Cocoa Brown कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन Oppo की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ Flipkart और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Xiaomi 17 Ultra Leica Camera Phone 200MP कैमरा और DSLR कैमरे जैसा मैन्युअल ज़ूम रिंग के साथ लॉन्च
- OnePlus Turbo 6 Series Launch Date: 9000mAh बैटरी के साथ आ रही OnePlus Turbo 6 Series, चार्जिंग की टेंशन खत्म
- Motorola Edge 70 First Look India: अल्ट्रा स्लिम फोन, प्रीमियम डिज़ाइन और दमदार कैमरा
- Upcoming smartphones 2026 : अगर नया फोन लेना है तो ये पढ़ लें! जनवरी 2026 के अपकमिंग स्मार्टफोन्स
- Oppo Find X9 Ultra डुअल 200MP कैमरा, 10x ज़ूम और दमदार बैटरी के साथ मिलेगा यह जबरदस्त फोन

