Maruti Electric e Vitara Price 2025 : मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च , जानें इसके फीचर्स , रेंज और कीमत

Ajay Rajput
9 Min Read
Maruti Electric e Vitara

Maruti Electric e Vitara Price 2025 : भारत की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया था, अब कंपनी एक साल के बाद इस गाड़ी को लॉन्च कर दिया है। लेकिन सवाल यह बनता है कि कंपनी ने इसको लॉन्च करने के लिए 1 साल क्यों लगा दिया तो इसका जवाब है कि कंपनी भारत में चार्जिंग स्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रही थी, ताकि ग्राहकों को कोई भी दिक्कत ना आए। आपको यह बता दे कि यह गाड़ी भारत में लॉन्च होने से पहले ही विदेश की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ रही है। इस इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन गुजरात के हंसलपुर स्थित प्लांट में किया जा रहा है और इसे वहां से कई देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है।

भारत में इलेक्ट्रिक E-Vitara कार के बेस वेरिएंट 49kWh बैटरी की कीमत 20 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है और इसके टॉप वेरिएंट जिसमें 61kWh की बैटरी होगी इसकी कीमत 25 लाख तक जा सकती है । इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि इसमें क्या कुछ खास रहने वाला है।

मारुति सुजुकी ई-विटारा फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने काफी बेहतर फीचर इसमें दिए हैं, जैसे इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, एलईडी हेडलाइट, डुअल टोन दिखने वाला प्रीमियम इंटीरियर और पीछे की तरफ एलईडी टेल लाइट्स। कंपनी ने इस गाड़ी में एक से एक बढ़िया सुरक्षा फीचर्स दिए हैं।

Maruti Electric e Vitara Price 2025
Maruti Electric e Vitara

सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए 7 पैसेंजर के लिए 7 एयरबैग दिए गए हैं और इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग फंक्शन, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, फ्रंट और रियर के लिए पार्किंग सेंसर, रियर डिस्क ब्रेक, एग्जॉस्ट व्हीकल अलार्म सिस्टम (AVAS) सड़क पर पैदल चलने वालों के लिए। मारुति की नई गाड़ी को लेवल-2 ADAS सिस्टम में लेन कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है।

 

फीचर

डिटेल्स
लॉन्च डेट

2 दिसंबर 2025

कीमत

₹20 लाख (एक्स-शोरूम)
बैटरी

दो विकल्प 49 kWh / 61 kWh

रेंज

543 km (61 kWh) सिंगल फुल चार्ज पर 
चार्जिंग

डीसी फास्ट चार्जिंग  + AC घर पर चार्ज के लिए

DC चार्जिंग

0–80% चार्ज  बस  50 मिनट में 
AC चार्जिंग

8–11 घंटे (घर पर चार्ज करने पर)

सनरूफ

पैनोरमिक 
सीट्स

फ्रंट वेंटीलेटड 

कैमरा

360° कैमरा
सेफ्टी

7 पैसेंजर एयरबैग 

ADAS

Level-2 सिक्योरिटी फीचर
व्हील्स

18-इंच एलॉय व्हील्स 

 

मारुति सुजुकी ई-विटारा की भारत में लॉन्च और कीमत (Maruti Electric e Vitara Price 2025)

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च किया जा रहा है है और बेस वेरिएंट 49kWh बैटरी की कीमत 20 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है और इसके टॉप वेरिएंट जिसमें 61kWh की बैटरी होगी इसकी कीमत 25 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जा सकती है ।

मारुति सुजुकी ई-विटारा का एक्सटीरियर डिजाइन 

अगर हम बात करें इस गाड़ी के एक्सटीरियर डिजाइन की तो इसका डिजाइन ICE विटारा से काफी मिलता-जुलता लगता है। इसके आगे की तरफ मैट्रिक्स एलईडी DRL, हेडलाइट के साथ इंटीग्रेटेड पियानो ब्लैक फिनिश वाला बड़ा बंपर और टायर में लगे 18 इंच के एयरोडायनामिक एलॉय व्हील्स इसको बेहतरीन लुक देते हैं।

मारुति सुजुकी ई-विटाराका इंटीरियर 

अगर हम यहां बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें फ्रंट में वेंटीलेटड फ्रंट सीट्स और फ्लेक्सिबल रियर सीटिंग देखने को मिलती है। इसका ओवरऑल इंटीरियर काफी प्रीमियम लगता है।

मारुति सुजुकी ई-विटारा बैटरी पैक और रेंज

मारुति सुजुकी ने अपनी नई SUV में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया है—एक 49 kWh और दूसरा 61 kWh की क्षमता वाला। ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी चुन सकते हैं। बड़ी बैटरी (61 kWh) को फुल चार्ज करने पर यह 543 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। यह Nexa ब्रांड के तहत बेची जाएगी। दोनों बैटरी पैक में LFP ब्लेड सेल का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी विदेशी बाजार में बैटरी की 10 साल की वारंटी देती है।

मारुति सुजुकी ई-विटारा के चार्जिंग विकल्प 

मारुति सुजुकी की ई-विटारा में दो चार्जिंग विकल्प दिए गए हैं—DC फास्ट चार्जिंग और घर पर AC चार्जिंग। DC चार्जिंग की मदद से बैटरी को 0 से 80% तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं AC चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में 8 से 11 घंटे लगते हैं।

Maruti Electric e Vitara Price 2025
Maruti Electric e Vitara

मारुति सुजुकी ई-विटारा क्यों है खास ?

गर हम बात करें इस गाड़ी की खासियत की तो मारुति का नाम ज्यादा रेंज, कम कीमत और अच्छी सर्विस के लिए जाना जाता है। सिटी ड्राइविंग और लंबी यात्रा—दोनों के लिए यह एक अच्छा विकल्प बन सकती है। मारुति का सर्विस नेटवर्क इसे और भी भरोसेमंद बनाता है।

 

मारुति सुजुकी ई-विटारा  का भारत में कंपटीशन 

भारतीय मार्केट में पहले से ही मौजूद महिंद्रा ऐंड महिंद्रा,टाटा मोटर्स,जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया और हुंडई मोटर जैसी कंपनियों की इलेक्ट्रिक एसयूवी  Hyundai Creta Electric, MG Windsor, Tata Curvv EV, Mahindra BE 6, Tata Harrier EV इसको टक्कर देने वाली है  हालांकि मारुति सुजुकी के पास भारतीय मार्केट में पकड़ ज्यादा है इसका एडवांटेज इस गाड़ी को मिल सकता है।

FAQs

 Q1. Maruti Suzuki E-Vitara EV भारत में कब लॉन्च होगी?

A. Maruti Suzuki E-Vitara EV भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च हो चुकी है और इसकी सेल 2026 की शुरुआत में की जाएगी।

Q2. Maruti Suzuki E-Vitara EV की कीमत कितनी होगी?

A.E-Vitara की कीमत ₹20 लाख से ₹25लाख (ex-showroom) के बीच है।

Q3. Maruti E-Vitara EV की बैटरी कितनी kWh की होगी?

A.मारुति की इस पहली इलेक्ट्रिक कर मेंदो बैटरी विकल्प दिए गए हैं एक बैटरी 49 kWh और दूसरी बैटरी 61kWh की क्षमता की दी गई है ।

Q4. Maruti E-Vitara EV की ड्राइविंग रेंज कितनी होगी?कंपनी ने E-A.Vitara में 61kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जिसे सिंगल चार्ज करने पर 543 किलोमीटर तक की ज्यादा रेंज मिल सकती है ।

Q5. क्या Maruti E-Vitara EV फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी?

A.मारुति सुजुकी की ई-विटारा में दो चार्जिंग विकल्प दिए जा रहे हैं – डीसी फास्ट चार्जिंग  के लिए  डीसी चार्जर की मदद से गाड़ी को कहीं भी पब्लिक जगह पर फास्ट चार्ज किया जा सकता है ।

Q6. E-Vitara EV को फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है?

A.डीसी चार्जिंग में  बैटरी को 0 से 80% तक सिर्फ 50 मिनट और एसी चार्जर इसे चार्ज करने के लिए 8 से 11 घंटे का समय ले सकता है।

 

Kia Carens Clavis India : दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई किआ की नई 7 सीटर MPV, किया ने शुरू की इस दमदार कार की बुकिंग

Tata Sierra 2025 New Gen SUV Details : नया धांसू न्यू-जन SUV अवतार, Hyundai Creta और Scorpio की नींद उड़ाने आ रही है !

Share This Article