Motorola Edge 70 ultra slim phone India : बेहद स्लिम और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ मोटरोला का नया फोन हुआ लॉन्च !

Ajay Rajput
9 Min Read
Motorola Edge 70

Motorola Edge 70 first look India :भारत में मोटोरोला ने 15 दिसंबर अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अल्ट्रा स्लिम डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ यह फोन मिड-प्रीमियम सेगमेंट में धमाका करने आया है।इस मोटरोला के नए स्मार्टफोन में  50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा, 1.5K AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और मजबूत बिल्ड क्वालिटी दी गई । ग्लोबल मार्केट मेंनवंबर महीने में लांच होने के बाद यह फोन भारत में एंट्री कर चुका है और इसके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट बनाई गई है जिस पर इस फोन की फीचर से लेकर अन्य डिटेल्स की जानकारी दी गई है। भारत में इस फोन को तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया  गया है  और कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह फोन सिर्फ लुक्स में ही नहीं बल्कि परफॉर्मेंस और ड्युरेबिलिटी में भी शानदार है।

Motorola Edge 70 की पहली झलक

इस स्मार्टफोन की झलक ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर भी माइक्रोसाइट के जरिए सामने आ चुकी है। इन साइट पर साफ तौर से देखा जा सकता है कि इस फोन का अल्ट्रा स्लिम डिजाइन है जिसकी मोटाई सिर्फ 5.99mm और वजन 159 ग्राम है। इस बेहतरीन लुक वाले फोन को 3 कलर वेरिएंट Lily Pad, Gadget Grey और Bronze Green में लॉन्च किया गया है।

Motorola Edge 70 ultra slim phone India

Motorola Edge 70 डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी 

अगर हम बात करें Motorola Edge 70 के डिजाइन की तो यह स्मार्टफोन एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आता है जो इसे एक मजबूत बिल्ड क्वालिटी देता है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यूज़र इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले को ज्यादा धूप में भी आसानी से देख सके इसके लिए इसमें 4500 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है।

इस स्मार्टफोन को MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन और IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है जिससे पानी और धूल इस फोन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसकी डिस्प्ले पर लगा Gorilla Glass 7i कवर इसे स्क्रैच और एक्सीडेंटल ड्रॉप से बचाता है।

स्मार्टफोन में Smart Water Touch फीचर दिया गया है। इसका फायदा यह होगा कि अगर फोन में पानी की बूंदें भी गिर गई हों, तो यूजर फोन के टच को आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

Motorola Edge 70 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

अगर हम बात करें इसके कनेक्टिविटी फीचर्स कि तो इसमें Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6E 802.11ax (2.4GHz/5GHz), Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C 2.0, NFC जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने मिलते हैं।स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos दिया गया है ।स्मार्टफोन में Moto AI 2.0 को अपग्रेड किया गया है अब Moto AI 2.0 अब एक डेडिकेटेड AI Key के साथ आता है। रोजमर्रा के काम को और भी आसान बनाने के लिए AI फीचर स्क्रीन पर चल रही चीजों को समझकर यूजर को तुरंत सही एक्शन के लिए सुझाव देता है। इसके अलावा इसमें कई और भी AI फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे Sketch to ImageAI Image Studio,Text to Sticker,Style Sync और Avatar बनाने जैसे क्रिएटिव टूल्स दिए गए हैं ,फोटो और अपने कंटेंट को अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड कर सकता है।इसके अलावा स्मार्टफोन में Catch Me Up 2.0, Pay Attention का लाइव ट्रांसक्रिप्शन, AI Playlist Studio, Global Search, Auto Screenshot Blur और This on That जैसे AI-पावर्ड टूल्स भी दिए गए हैं जिससे कि रोजमर्रा के छोटे-मोटे टास्क स्मार्टली और फास्ट तरीके से हो जाते हैं। 

कैमरा फोटोग्राफी में देगा दमदार एक्सपीरियंस

Motorola Edge 70 फोटोग्राफी में भी दमदार एक्सपीरियंस देगा क्योंकि इसमें 50 + 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें अल्ट्रा वाइड और माइक्रो विज़न भी है। यह कैमरा लेंस 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 50MP Quad Pixel कैमरा दिया गया है।इसके अलावा इस कैमरा में कई AI फीचर्स मिलते हैं — AI Action Shot, AI Adaptive Stabilization, AI Group Shot, AI Signature Style आदि।

Motorola Edge 70 ultra slim phone India

मोटरोला एज 70 सिर्फ फीचर्स में ही नहीं बल्कि मोटाई के मामले में भी खास है। यह बाकी फोन के मुकाबले काफी स्लिम है। इसकी थिकनेस 5.99mm है जो इसे भारत के सबसे पतले फोनों की श्रेणी में शामिल करती है।यह Motorola Edge 60 का अपग्रेडेड वर्जन है जो स्लिमनेस व डिजाइन के लिए पिछले मॉडल से काफी बेहतर है।

Motorola Edge 70 का प्रोसेसर और अपडेटिंग सिस्टम 

अगर हम बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है जो फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। यह स्मार्टफोन Android 16 Hello UI पर चलने वाला फोन है।

Motorola Edge 70 की बैटरी और फास्ट चार्जिंग 

मोटरोला कंपनी की तरफ से इस फोन में अच्छी बैटरी बैकअप के लिए 5000mAh Silicon-Carbon बैटरी दी गई है जो 31 घंटे की वीडियो प्लेबैक कर सकती है। इसमें 68W टर्बोपावर वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

फास्ट चार्जिंग की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी फास्ट चार्जिंग की मदद से 30 मिनट में फुल चार्ज की जा सकती है।फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है इसके अलावा इसमें 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है। 

Motorola Edge 70 ultra slim phone India

 

Motorola Edge 70  के भारत में लॉन्च

कंपनी ने Motorola Edge 70 को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 15 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे भारतीय बाजार में पेश किया गया। लॉन्च होने के बाद यह फोन Flipkart, Motorola के ऑफिशियल स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट पहले से लाइव है, जिससे साफ है कि इसकी शुरुआती बिक्री Flipkart और Motorola की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए की जाएगी।इस स्मार्टफोन की सेल 23 दिसंबर से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।

Motorola Edge 70 की भारत में कीमत

Motorola Edge 70 के 8GB RAM और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है।इस फोन के लिए डिस्काउंट भी मिल सकता है टेक कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए फोन पर ₹1000 का डिस्काउंट ऑफर भी कर रही है ।

FAQs

Q. Motorola Edge 70 भारत में कब लॉन्च हुआ?
A.भारत में मोटोरोला ने 15 दिसंबर अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

Q. Motorola Edge 70 में कौन-सा प्रोसेसर है?
A.Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 का प्रोसेसर दिया गया है।

Q. Motorola Edge 70 में कितना कैमरा सेटअप है?
A. 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दिया गया है।

Q. क्या फोन स्लिम है?
A. यह फोन काफी स्लिम है , इसकी मोटाई सिर्फ 5.99mm है।

Q. बैटरी कितनी है?
A. 5000mAh बैटरी, 68W फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है ।

इन्हें भी पढ़ें:

OnePlus 15R Battery Life & Fast Charging : कुछ ही मिनट में चार्ज और दिन भर का बैकअप वाला फोन होगा लॉन्च

Xiaomi 17 Ultra Leica Camera Phone 200MP कैमरा और DSLR कैमरे जैसा मैन्युअल ज़ूम रिंग के साथ लॉन्च

New Vivo V50 Elite Edition: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और धमाकेदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

New Oppo Reno 15C Specifications : नया Reno मॉडल हुआ लीक, फीचर्स देखकर चौंक जाएंग

Share This Article