New Vivo V50 Elite Edition: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और धमाकेदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

Ajay Rajput
9 Min Read

New Vivo V50 Elite Edition : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भारत में आज अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की तरफ से इस फोन को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है और इसे 15 मई रही यानी कि आज दोपहर 12:00 को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Vivo की  मौजूदा सीरीज V50 में जुड़ने वाला है। यह सीरीज का सबसे नया मॉडल होगा और इसके अलावा इसमें दो स्मार्टफोन Vivo V50 और V50e पहले से ही मौजूद हैं। कंपनी इतिहास में पहली बार इस Elite Edition नाम से फोन के वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। यह इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसकी ऑडियो क्वालिटी और कैमरा की क्वालिटी को बेहतर किया गया है। आइए इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस फोन में कौन-कौन सी बेहतरीन फ़ीचर्स हैं और इसकी कीमत क्या है?

New Vivo V50 Elite Edition की डिस्प्ले और डिजाइन

अगर हम इस अपकमिंग वीवो के फोन में डिस्प्ले देखें तो 6.77 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। इस फोन का डिजाइन देखने में काफी प्रीमियम लगता है और इसके बैक पैनल पर 3D स्टारी नाइट स्काई डिजाइन यूजर्स को काफी पसंद आएगा।

New Vivo V50 Elite Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां आज के समय में अपने फोन में किसी न किसी तरह से AI फीचर्स देने की कोशिश कर रही हैं। Vivo कंपनी भी अपने इस प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन में कई तरह के AI फीचर्स दे रही है जैसे – AI Erase 2.0, AI Live Text, AI Magic Editor, AI Live Call Translation, AI Assistant।

 

फीचर

विवरण
डिस्प्ले

6.77 इंच FHD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस

डिज़ाइन

3D स्टारी नाइट स्काई डिज़ाइन, IP68/IP69 रेटिंग (धूल और पानी से बचने के लिए)) 
प्रोसेसर

Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट

ऑपरेटिंग सिस्टम

Android 15 आधारित Funtouch OS 15
कैमरा (रियर)

50MP Sony IMX882 + 50MP Zeiss लेंस ड्यूल कैमरा सेटअप

कैमरा (फ्रंट)

50MP सेल्फी कैमरा
RAM & स्टोरेज

12GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज

बैटरी

6000mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
AI फीचर्स

AI Erase 2.0, AI Magic Editor, AI Live Text, AI Call Translation

लॉन्च तारीख

15 मई दोपहर 12:00 बजे
कीमत (भारत में)

₹34,999 से शुरू, टॉप वेरिएंट ₹40,999

New Vivo V50 Elite Edition का कैमरा सेटअप

स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इस फोन में पोर्ट्रेट फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए Zeiss के साथ पार्टनरशिप की गई है। इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 एक लेंस और 50 मेगापिक्सल का दूसरा लेंस का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की बेहतर क्वालिटी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने फोन की डिजाइन को प्रीमियम बनाने के साथ-साथ इसमें 50 मेगापिक्सल का बड़ा कैमरा लेंस इस्तेमाल किया है।

New Vivo V50 Elite Edition

कैमरा प्रकार

विवरण
रियर कैमरा

50MP मेन (f/1.88, ZEISS OIS) + 50MP अल्ट्रा-वाइड (119° व्यू)

फ्रंट कैमरा

50MP (f/2.0, ZEISS ग्रुप सेल्फी, 92° वाइड एंगल)
वीडियो

4K, 1080p, 720p रिकॉर्डिंग (MP4 फॉर्मेट)

मोड्स

नाइट, पोर्ट्रेट, Pro , एस्ट्रो, स्लो-मो, डुअल व्यू 

 

New Vivo V50 Elite Edition की RAM और स्टोरेज मेमोरी

इस स्मार्टफोन में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मेमोरी का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

New Vivo V50 Elite Edition की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसे चार्ज करने के लिए 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। यह बैटरी की क्षमता किसी भी फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए बेहतरीन मानी जा सकती है और इसे फास्ट चार्जिंग की मदद से जल्दी से चार्ज भी किया जा सकता है।

New Vivo V50 Elite Edition का परफॉर्मेंस और प्रोसेसर


इस एंड्रॉयड फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है और यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित Funtouch OS 15 है। यह प्रोसेसर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखता है।

New Vivo V50 Elite Edition भारत में लॉन्च और कीमत


Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन को आधिकारिक रूप से 15 मई यानी कि आज लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो का उद्देश्य इस फोन से मिड-प्रीमियम सेगमेंट में अपने यूजर्स को एक फ्लैगशिप जैसा अनुभव देने का है। यूजर को अच्छा अनुभव देने के लिए इस फोन में Zeiss ऑप्टिक्स, बेहतरीन प्रोसेसर, हाई क्वालिटी डिस्प्ले, दमदार और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹34,999 रखी गई है, जबकि इसका टॉप मॉडल ₹40,999 में मिलेगा। भारत में मौजूद प्रीमियम सेगमेंट iQOO Neo10 और अपकमिंग Realme GT 7 जैसे फोन से इस Vivo के प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन का मुकाबला होगा।

New Vivo V50 Elite Edition

क्या New Vivo V50 Elite Edition खरीदना वाकई सही रहेगा?

यह उन यूजर्स के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन हो सकता है जो प्रीमियम डिजाइन के साथ दमदार कैमरा, बड़ी बैटरी और एडवांस फीचर्स चाहते हैं। Vivo V50 Elite Edition एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। सबसे खास बात – इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटोग्राफी और स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस बेहतरीन देखने को मिलेगी। फ्लैगशिप फोन से जिन फीचर्स को मिलने की उम्मीद की जाती है, वे सारे फीचर्स इस स्मार्टफोन में मिलने की पूरी उम्मीद है।

FAQ 

Q.Vivo V50 Elite Edition की लॉन्च डेट क्या है?
A.इस स्मार्टफोन को आधिकारिक रूप से 15 मई दोपहर 12:00 बजे भारत में लॉन्च किया गया है।

Q.Vivo V50 Elite Edition में कौन सा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है?
A. इसमें Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो एक दमदार परफॉर्मेंस देने वाला प्रोसेसर है।

Q.इस फोन का कैमरा सेटअप कैसा है?
A. इस फोन में Zeiss ऑप्टिक्स के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है – 50MP Sony IMX882 लेंस + 50MP सेकेंडरी लेंस। वहीं सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Q.Vivo V50 Elite Edition की बैटरी और चार्जिंग क्षमता क्या है?
A. इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्दी से चार्ज किया जा सकता है।

Q.Vivo V50 Elite Edition की कीमत कितनी है और यह किन वेरिएंट्स में उपलब्ध है?
A. भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹34,999 रखी गई है जबकि टॉप वेरिएंट ₹40,999 में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें :-

iQOO Neo 10 5G specs : शानदार परफॉर्मेंस और दमदार फीचर्स के साथ यह फोन भारत में करेगा एंट्री

2025 Realme C75 5G ₹12999 में 6000mAh बैटरी 50MP कैमरा वाला तगड़ा फोन

OnePlus 13s Specifications : कम कीमत में मिलेगा यह धांसू फ़ोन ,बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च

Share This Article