New Kia Seltos 2026 price revealed : किआ इंडिया ने सेकंड जेनरेशन सेल्टोस को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी के लिए शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए तय की गई है। लेकिन सवाल यह उठता है कि दूसरे जनरेशन की सेल्टोस को पूरी तरह से री-डिजाइन करके मार्केट में लाया गया है, तो फिर भी इसकी कीमत इतनी कम कैसे तय की गई है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि यह सिर्फ कीमत का खेल है या फिर Kia Seltos 2026 को नए फीचर्स और नए डिजाइन के साथ अपग्रेड किया गया है।
₹10.99 लाख की कीमत क्यों सबको चौंका रही है?
इसकी इतनी कम कीमत सबको चौंका रही है क्योंकि यह कीमत पुरानी Seltos से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। लेकिन 2026 मॉडल में फीचर्स, साइज और टेक्नोलॉजी पूरी तरह नई है। जैसा हमने ऊपर भी बताया कि इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख से शुरू होकर ₹19.99 लाख टॉप वैरियंट तक जाती है।
NA पेट्रोल वेरिएंट्स : ₹10.99 लाख – ₹19.49 लाख
टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स : ₹12.89 लाख – ₹19.99 लाख
डीज़ल वेरिएंट्स : ₹12.59 लाख – ₹19.99 लाख
New Kia Seltos 2026 का साइज हुआ बड़ा
नई Seltos साइज में भी बड़ी की गई है। अब इसकी लंबाई 4,460 mm, चौड़ाई 1,830 mm और व्हीलबेस 2,690 mm हो गया है। साइज बड़ा होने से ज्यादा केबिन स्पेस, ज्यादा लेगरूम और रोड प्रेजेंस भी जबरदस्त रहने वाली है।

डिजाइन और लुक बाहर से दिखता है अलग
अगर हम बात करें इसके बाहरी डिजाइन की तो इसमें भी बड़ा बदलाव किया गया है। नए LED हेडलैंप्स (Ice-Cube Design), ऑटोमैटिक फ्लश डोर हैंडल, डिजिटल टाइगर फेस और ज्यादा शार्प व क्लीन बॉडी लाइन्स दी गई हैं।
इंटीरियर डिजाइन
इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव इसका दरवाजा खोलते ही नजर आ जाता है। अब इसमें 30-इंच पैनोरमिक डिस्प्ले देखने को मिलता है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इन्फोटेनमेंट स्क्रीन इसी पैनल में दी गई हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस एप्पल कारप्ले और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम देखने को मिलता है।
कंफर्ट पहले से ज्यादा
New Kia Seltos 2026 में कंफर्ट को बढ़ाने के लिए वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10-वे पावर ड्राइवर सीट (मेमोरी फंक्शन के साथ), रिलैक्सेशन मोड और ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।
जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
अगर हम बात करें इसके सेफ्टी फीचर्स की तो नई Kia Seltos में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ABS और Hill Start Assist मिलते हैं, जबकि इसके टॉप वेरिएंट्स में Level-2 ADAS के साथ 21 ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट-रियर डैशकैम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर
इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें तीन इंजन ऑप्शन दिए जा रहे हैं – 1.5L NA पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीज़ल।
1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि 1.5-लीटर डीज़ल इंजन 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।इन इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल, iMT, IVT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेश किया गया है।
इन गाड़ियों से है मुकाबला
नई Kia Seltos 2026 का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Tata Sierra, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी गाड़ियों से है।
- बिना कीमत बढ़े लॉन्च हुई 2026 Ninja 1100SX! E20 इंजन और नए प्रीमियम कलर
- Triumph Tracker 400 Features and Specifications : लॉन्च होते ही इस नई रेट्रो लुक में स्पोर्टी 400cc बाइक ने मचाया धमाल
- Maruti Electric e Vitara Price 2025 : मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च , जानें इसके फीचर्स , रेंज और कीमत
- Tata Sierra 2025 New Gen SUV Details : नया धांसू न्यू-जन SUV अवतार, Hyundai Creta और Scorpio की नींद उड़ाने आ रही है !

