OnePlus Turbo 6 Series Launch Date: 9000mAh बैटरी के साथ आ रही OnePlus Turbo 6 Series, चार्जिंग की टेंशन खत्म

Ajay Rajput
5 Min Read

OnePlus Turbo 6 Series Launch Date :वनप्लस अपनी नई Turbo 6 Series में दो फोन लॉन्च करने वाली है। इसके बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इस सीरीज में OnePlus Turbo 6 और OnePlus Turbo 6V दो स्मार्टफोन शामिल होंगे। इन दोनों फोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी भी सामने आ रही है। OnePlus ने इस सीरीज के स्मार्टफोन में खास तौर पर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ पर फोकस किया है।

OnePlus Turbo 6 Series China Launch Date

OnePlus Turbo 6 Series को कंपनी 8 जनवरी को अपने घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च करेगी। इसके बाद यह सीरीज ग्लोबल और भारतीय मार्केट में भी जल्द लॉन्च की जा सकती है। लाइव इवेंट के दौरान OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V का डिजाइन 

अगर हम इन दोनों स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें, तो इनका डिजाइन और लुक लगभग एक जैसा है। इनके रियर पैनल पर चौकोर (Square-shaped) कैमरा मॉड्यूल दिया गया है और डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जो LED फ्लैश के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन में मैट फिनिश फ्रेम दिया गया है।

OnePlus Turbo 6 स्मार्टफोन में ब्लैक, सिल्वर और फिरोज़ी / ग्रीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं, जबकि इस सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन OnePlus Turbo 6V में सिल्वर, ब्लैक, Fearless Blue और Nova White जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं।

OnePlus Turbo 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Turbo 6 को इस सीरीज का पावरफुल मॉडल बताया जा रहा है। इसमें AMOLED / BOE OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।इसके अलावा इसमें प्लास्टिक फ्रेम दिया गया है और धूल व पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 + IP69K की रेटिंग मिलती है।

OnePlus Turbo 6 Series Launch Date

OnePlus Turbo 6 कैमरा सेटअप 

OnePlus Turbo 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

OnePlus Turbo 6 बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग 

इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत OnePlus Turbo 6 की बड़ी बैटरी है। इस स्मार्टफोन में 9000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें 27W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

OnePlus Turbo 6V के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

इस सीरीज का दूसरा मॉडल OnePlus Turbo 6V है, जिसमें भी कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इस मॉडल को Turbo 6 का थोड़ा हल्का वर्जन माना जा रहा है।OnePlus Turbo 6V में 6.8 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट देखने को मिलता है। इसमें भी 9000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 27W रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है।

OnePlus Turbo 6 Series Launch Date

अगर कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

 

Realme 16 Pro Series 5G Launch Date India : 2026 की शुरुआत में रियलमी लॉन्च करेगी अपनी नई दमदार सीरीज 

Oppo Reno 15 Pro Mini Camera Details : 200MP बड़ा कैमरा मिलेगा इस ओप्पो के नए स्मार्टफोन में

New Vivo V50 Elite Edition: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और धमाकेदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

OnePlus Freedom Sale 2026 India : OnePlus 15, 15R और Nord 5 की कीमतों में भारी कटौती

Share This Article