Poco M8 5G Design Revealed : पोको ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन POCO M8 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो बजट के अंदर एक अच्छा 5G फोन चाहते हैं। स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर और 5520mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें कई और बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस आर्टिकल में हम इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Poco M8 5G Design Revealed
POCO M8 5G के डिजाइन को देखने से यह पता चलता है कि यह काफी पतला है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.35mm है और वजन 178 ग्राम है। इसमें 3D कवर्ड बॉडी डिजाइन देखने को मिलता है। भारत में यह फोन Carbon Black, Glacial Blue और Frost Silver कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Poco M8 5G की डिस्प्ले
अगर हम इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.77-इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है और यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, जिससे स्क्रोलिंग और गेमिंग का एक्सपीरियंस काफी स्मूथ रहने की उम्मीद है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स दी गई है, जिससे तेज धूप में भी फोन की स्क्रीन को आसानी से देखा जा सकेगा।
इसकी स्क्रीन में एक और बड़ी खास बात यह है कि इस फोन का इस्तेमाल हल्के गीले हाथों से भी किया जा सकेगा। आमतौर पर फोन की स्क्रीन गीली होने के बाद सही से काम नहीं करती है, लेकिन इसमें DCI-P3 कलर गैमट का 100 प्रतिशत सपोर्ट और Wet Touch 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है।
50MP AI कैमरा सेटअप
POCO M8 5G में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है। यह कैमरा फोन का मुख्य कैमरा है, जो इसके रियर पैनल पर दिया गया है और इसके साथ LED फ्लैश भी देखने को मिलेगी।
फोन का कैमरा यूनिट स्क्वेयर शेप में दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसकी कैमरा सॉफ्टवेयर में लाइव फोटो, रेट्रो फिल्म कैमरा मोड, AI मैजिक इरेज़र प्रो और AI Reflection Removal जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5,250mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 0 से 60 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। इस हिसाब से फोन एक अच्छा बैटरी बैकअप दे सकता है और फुल चार्ज होने पर लगभग 1 से 1.5 दिन तक चल सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP54 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जिसका AnTuTu V11 स्कोर 8.25 लाख से ज्यादा बताया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर पिछले जेनरेशन की तुलना में 83 प्रतिशत तक की बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है।
POCO M8 5G Android 15 आधारित HyperOS 2 पर काम करेगा। कंपनी का दावा है कि इस फोन को 4 साल के Android अपडेट दिए जाएंगे और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी दी जाएगी।
भारत में लॉन्च और इसकी कीमत
POCO M8 5G को भारत में तीन वेरिएंट के अंदर लॉन्च किया गया है। इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। हालांकि कंपनी की तरफ से लॉन्च ऑफर्स और डिस्काउंट के बाद इसके बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए हो जाती है।भारत की प्रसिद्ध ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल 13 जनवरी 2026 से शुरू हो जाएगी। इसे तीन कलर Carbon Black, Frost Silver और Glacial Blue ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Power in your palm. Focus in every frame. POCO M8 5G doesn’t show up to compete; it shows up to finish. Designed to Slay. Coming soon. pic.twitter.com/fJSZmjuz4K
— POCO India (@IndiaPOCO) December 26, 2025
इन्हें भी पढ़ें :-
Xiaomi 17 Ultra Leica Camera Phone 200MP कैमरा और DSLR कैमरे जैसा मैन्युअल ज़ूम रिंग के साथ लॉन्च
Upcoming smartphones 2026 : अगर नया फोन लेना है तो ये पढ़ लें! जनवरी 2026 के अपकमिंग स्मार्टफोन्स


