Kawasaki W230 India Launch :  Yamaha XSR155 की टेंशन बढ़ाने आई Kawasaki W230 नई रेट्रो बाइक 

Ajay Rajput
6 Min Read
Kawasaki W230

Kawasaki W230 India Launch : जापान की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Kawasaki ने W सीरीज के 60 साल पूरे होने पर एक खास वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में कंपनी ने W सीरीज की यात्रा के बारे में बताया है, जो 1965 में Kawasaki 650-W बाइक से शुरू हुई थी। इसके साथ एक नई बाइक Kawasaki 650-W को भी टीज़ किया गया है।

इस वीडियो को Kawasaki India के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है, जिससे भारत में इस बाइक के आने की उम्मीद और भी पक्की हो जाती है। इस आर्टिकल में हम इस बाइक के इंजन, फीचर्स, कीमत और भारत में लॉन्च होने की संभावित तारीख के बारे में बात करेंगे।

Kawasaki W230 का इंजन और परफॉर्मेंस 

Kawasaki W230 में 233cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो मैक्स 17 hp @ 7,000 rpm की पावर और 18.98 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह इंजन KLX230 में भी इस्तेमाल किया जाता है और यह मेड-इन-इंडिया इंजन है।इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो शहर में स्मूद राइडिंग और हाईवे पर रिलैक्स्ड क्रूज़िंग देगा।

भारत में अनुमानित कीमत 

अगर Kawasaki इस बाइक को भारत में लॉन्च करती है, तो इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये तक हो सकती है। इससे पहले लॉन्च की गई W175 की कीमत 1.25 लाख रुपये थी।

Kawasaki W230  के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर

विवरण
इंजन

233cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड

पावर

17 hp
टॉर्क

18.98 Nm

गियरबॉक्स

6-स्पीड 
फ्रेम

डबल क्रैडल स्टील फ्रेम

फ्रंट सस्पेंशन

37mm टेलीस्कोपिक फोर्क
रियर सस्पेंशन

ट्विन शॉक एब्जॉर्बर

ब्रेक

फ्रंट और रियर डिस्क
सेफ्टी

ड्यूल-चैनल ABS

फ्यूल टैंक

11 लीटर
स्टाइल

क्लासिक रेट्रो डिजाइन

 

Kawasaki W230 के भारत में लॉन्च की तारीख 

इसकी लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो से संकेत मिलता है कि इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

 

 Kawasaki W230 India Launch

Kawasaki W230 की ब्रेकिंग और सस्पेंशन 

अगर हम इसकी ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 265 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, साथ ही ड्यूल-चैनल ABS भी मिलता है।W230 को डबल क्रैडल स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और इसके फ्रंट में 37 mm टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में 37 mm ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। यह सस्पेंशन शहर, हाईवे और ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए बेहतर है, लेकिन यह स्पोर्टी और एग्रेसिव राइडिंग के लिए नहीं है। इस बाइक को कंफर्टेबल और रिलैक्स्ड राइड के लिए डिजाइन किया गया है।
इसके अलावा इसमें स्पोक व्हील्स, सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम और क्लासिक अपराइट राइडिंग पोजिशन देखने को मिलती है।

 Kawasaki W230 India Launch

 W Series की की शुरुआत 1965 

Kawasaki की W Series की शुरुआत 1965 में हुई थी और इस सीरीज ने अब 60 साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने इस सीरीज की पहली बाइक 1965 में लॉन्च की थी। इस सीरीज की पहचान इसका क्लासिक डिजाइन, सिंपल मैकेनिकल सेटअप और भरोसेमंद परफॉर्मेंस है। अब नई Kawasaki W230 उसी विरासत को आगे बढ़ाने वाली बाइक मानी जा रही है।

Kawasaki W230 का भारत में इन बाइक से मुकाबला

भारत में रेट्रो या नियो-रेट्रो सेगमेंट की बाइक्स Yamaha XSR155,TVS Ronin 225,Royal Enfield Hunter 350 इसको टक्कर दे सकती हैं। 

 

FAQs

Q. Kawasaki W230 भारत में कब लॉन्च होगी?
A. Kawasaki W230 की भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, Kawasaki India के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो से पता चलता है कि यह बाइक 2026 की शुरुआत में भारत में लॉन्च की जा सकती है।

Q.Kawasaki W230 में कौन-सा इंजन दिया गया है और इसकी पावर क्या है ?

A . Kawasaki W230 में 233cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 17 hp की पावर और 18.98 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह वही इंजन है जो कावासाकी KLX230 में भी इस्तेमाल किया जाता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Q.Kawasaki W230 का मुकाबला भारत में किन बाइक्स से होगा?

A. भारत में लॉन्च होने पर Kawasaki W230 का मुकाबला Yamaha XSR155, TVS Ronin 225 और Royal Enfield Hunter 350 जैसी रेट्रो और नियो-रेट्रो सेगमेंट की बाइक्स से हो सकता है।

 

TVS Ronin Agonda 2025 model : शानदार कलर, नया अपडेटेड डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स,लुक देखकर हैरान रह जाओगे! !

TVS Ronin Agonda 2025 model : शानदार कलर, नया अपडेटेड डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स,लुक देखकर हैरान रह जाओगे! !

Maruti Electric e Vitara Price 2025 : मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च , जानें इसके फीचर्स , रेंज और कीमत

Bajaj Pulsar 150 new launch : LED लाइट, नए कलर्स और ग्राफिक्स के साथ दमदार अपडेट, कीमत सिर्फ ₹1.08 लाख से

Share This Article