Bajaj Pulsar 150 new launch : LED लाइट, नए कलर्स और ग्राफिक्स के साथ दमदार अपडेट, कीमत सिर्फ ₹1.08 लाख से

Ajay Rajput
6 Min Read

Bajaj Pulsar 150 new launch : भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने अपनी पॉपुलर पल्सर सीरीज की बाइक Bajaj Pulsar 150 को कुछ नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। 2010 के बाद कंपनी ने यह सबसे बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें LED हेडलाइट और LED टर्न इंडिकेटर के साथ नए रंग और आकर्षक ग्राफिक्स दिए गए हैं। यह बाइक पिछले काफी लंबे समय से भरोसेमंद और अच्छी परफॉर्मेंस देने वाली बनी हुई है और इस अपडेटेड मॉडल में भी इसकी परफॉर्मेंस और कंफर्ट पुराने मॉडल की तरह ही है। इस आर्टिकल में हम इसकी कीमत, फीचर्स और डिजाइन के बारे में विस्तार से जानेंगे।

नया डिजाइन और ग्राफिक्स

अगर हम इसके डिजाइन की बात करें, तो नए अपडेटेड बजाज पल्सर 150 में मॉडर्न और स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें दिए गए ग्राफिक्स मस्कुलर और एग्रेसिव लुक देते हैं। इसके अलावा यह बाइक कई कलर ऑप्शन में आती है, जिनमें स्पार्कल ब्लैक रेड, स्पार्कल ब्लैक ब्लू, स्पार्कल ब्लैक सिल्वर और सैफायर ब्लैक ब्लू जैसे रंग विकल्प दिए गए हैं। ग्राफिक्स का डिजाइन बाइक के फ्यूल टैंक, फ्यूल कैप और साइड पैनल पर स्पोर्टी लुक देता है।

इंजन और परफॉर्मेंस

Bajaj Pulsar 150 की परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह इसके पिछले मॉडल की तरह ही भरोसेमंद और पावरफुल है। इसमें 149.5cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 13.8 bhp की पावर और 13.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। शहर और हाईवे दोनों राइडिंग के लिए यह इंजन कामयाब है और इसकी माइलेज 47.5 किलोमीटर प्रति लीटर बताई जाती है।

Bajaj Pulsar 150 New Launch डिजाइन में बदलाव  

जब बजाज पल्सर बाइक मार्केट में आई थी, तो लोगों में इसके लिए काफी क्रेज देखा गया और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। अब कंपनी ने इसे अपडेट करके एक नए अवतार में लॉन्च किया है। इसकी पुरानी क्लासिक लुक को मॉडर्न अपडेट के साथ लाया गया है। नए मॉडल में LED हेडलैंप और LED टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं, जो बाइक को आकर्षक बनाने के साथ-साथ खराब मौसम में विजिबिलिटी को भी बेहतर करते हैं। नए रंग और ग्राफिक्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें पुराना ही 149.5cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन रखा गया है। इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और माइलेज पुराने मॉडल की तरह ही बनी रहती है।

Bajaj Pulsar 150 new launch

बजाज पल्सर 150 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें, तो नए मॉडल में रोजमर्रा की जरूरत के सभी फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस अपडेटेड मॉडल में LED हेडलैंप और इंडिकेटर्स, स्प्लिट सीट, क्लिप-ऑन हैंडलबार, अलॉय व्हील्स, एग्जॉस्ट और DTS-i टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

फीचर

जानकारी
इंजन

149.5cc, सिंगल-सिलेंडर

पावर

13.8 bhp
टॉर्क

13.4 Nm

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल
लाइटिंग

LED हेडलैंप, LED इंडिकेटर

माइलेज

47.5 kmpl
टेक्नोलॉजी

DTS-i

 

कीमत और वेरिएंट

नई अपडेटेड मॉडल Bajaj Pulsar 150 की एक्स शोरूम कीमत 1.08 लाख रुपए है ।इसमें तीन अलग-अलग वेरिएंट दिए गए हैं जिनकी कीमत भी वेरिएंट के मुताबिक है। Pulsar 150 SD वेरिएंट की कीमत ₹1,08,772  , Pulsar 150 SD UG की ₹1,11,669  और Pulsar 150 TD UG की कीमत ₹1,15,481 रुपए है । इस कीमत में यह एक बजट वाली बाइक है जो स्पोर्टी और क्लासिक लुक में जबरदस्त माइलेज और पावरफुल परफॉर्मेंस देती है। 

 

पल्सर 150  के वेरिएंट

एक्स-शोरूम कीमत(दिल्ली )
Pulsar 150 SD

₹1,08,772

Pulsar 150 SD UG

₹1,11,669
Pulsar 150 TD UG

₹1,15,481

 

बजाज का लंबे समय से भरोसेमंद मॉडल को नया अपडेट

Bajaj Pulsar 150 ने कई साल पहले स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में लोगों का ध्यान खींचकर एक तरह की क्रांति लाई थी। लॉन्च से पहले ही इसकी डिमांड काफी बढ़ चुकी थी, जिसका कारण इसका स्पोर्टी लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला इंजन था। अब कंपनी ने नए अपडेटेड मॉडल में भी इसके पावरफुल इंजन को वैसा ही रखा है। हालांकि, इस भरोसेमंद और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली बाइक में नए LED लाइटिंग, रंग और ग्राफिक्स जोड़कर इसे और ज्यादा मॉडर्न और आकर्षक बना दिया गया है।

 

इन्हें भी पढ़ें :- 

Kawasaki W230 India Launch :  Yamaha XSR155 की टेंशन बढ़ाने आई Kawasaki W230 नई रेट्रो बाइक 

2026 Ninja 1100SX price India : बिना कीमत बढ़े मिला E20 इंजन और नए प्रीमियम कलर

Triumph Tracker 400 Features and Specifications : लॉन्च होते ही इस नई रेट्रो लुक में स्पोर्टी 400cc बाइक ने मचाया धमाल

 Kawasaki W230 India Launch :  Yamaha XSR155 की टेंशन बढ़ाने आई Kawasaki W230 नई रेट्रो बाइक 

 

Share This Article
Exit mobile version