Oppo Find N6 Upcoming Foldable Leak : चाइनीस फोन निर्माता कंपनी Oppo अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन को Oppo Find N6 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन Find N5 का सक्सेसर बताया जा रहा है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसका डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च होने की तारीख लीक हो चुकी है।चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्सटर Digital Chat Station ने Oppo Find N6 के कुछ मुख्य फीचर्स को शेयर किया है।
Oppo Find N6 में 2 डिस्प्ले
लीक से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में दो डिस्प्ले दी जा सकती हैं। इसमें 6.62 इंच का कवर डिस्प्ले और 8.12 इंच का LTPO UTG इनर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इनर स्क्रीन को 2K रिजॉल्यूशन और LTPO OLED पैनल दिए जाने की संभावना है। यह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो बुक-स्टाइल डिजाइन के साथ आ सकता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Oppo Find N6 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर अभी तक का क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट माना जा रहा है, जो 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह स्मार्टफोन Android 16 पर लॉन्च किया जा सकता है, जो ColorOS 16 के साथ काम करेगा।
Oppo Find N6 कैमरा स्पेसिफिकेशंस
लीक के मुताबिक, इस दो-स्क्रीन वाले फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2MP का मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर दिए जाने की संभावना है।मल्टीस्पेक्ट्रल कैमरा बेहतर कलर एक्युरेसी, व्हाइट बैलेंस और इमेज क्वालिटी के लिए दिया जा सकता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए मेन स्क्रीन और कवर डिस्प्ले दोनों पर 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
एक फोन में मिलेगी दो बैटरी
Oppo Find N6 को डुअल-सेल बैटरी सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। टिप्सटर से मिली जानकारी के अनुसार इसमें 2,700mAh और 3,150mAh की बैटरी दी जा सकती है। इन दोनों बैटरियों की कुल क्षमता लगभग 6,000mAh बताई जा रही है।फोन को चार्ज करने के लिए फास्ट वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलने की संभावना है।

RAM और स्टोरेज मेमोरी
अगर बात इसकी मेमोरी की करें, तो स्मार्टफोन को कई RAM और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 12GB और 16GB RAM के साथ 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
सैटेलाइट कम्युनिकेशन और फीचर्स
लीक्स के अनुसार Oppo Find N6 का एक Beidou Satellite Communication वेरिएंट चीन में लॉन्च होने की संभावना है। यह फीचर खास तौर पर इमरजेंसी कम्युनिकेशन के लिए दिया जा सकता है। इसकी मदद से फोन मोबाइल टावर के नेटवर्क पर निर्भर नहीं रहेगा। अगर कहीं नेटवर्क उपलब्ध नहीं होगा, तो फोन सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट होकर काम कर सकेगा।
इसके अलावा फोन में 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क सपोर्ट, Dual SIM सपोर्ट, Wi-Fi 7 (802.11be), GPS और USB Type-C v3.1 जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
कलर ऑप्शन
Oppo Find N6 को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है — Original Titanium, Deep Black और Golden Orange।
Oppo Find N6 लॉन्च
Oppo कंपनी की तरफ से अभी तक इस फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि अलग-अलग लीक्स के अनुसार फोन को Q1, 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इसे जनवरी 2026 में ही पेश किया जा सकता है।
- Oppo Reno 15 Pro Mini Camera Details : 200 मेगापिक्सल बड़े कैमरे वाले ओप्पो के इस फोन की कीमत आई सामने
- OnePlus 15T specifications leaked : बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर सब कुछ दमदार
- Motorola Edge 70 ultra slim phone India : बेहद स्लिम और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ मोटरोला का नया फोन हुआ लॉन्च !’
- Oppo Reno 15 Pro Max launch : OPPO का अब तक का सबसे दमदार Reno फोन, 200MP कैमरा देख आप भी चौंक जाएंगे
