Vivo Y50s 5G and Vivo Y50e 5G launched : वीवो कंपनी ने Y सीरीज में दो नए फोन Vivo Y50s 5G और Vivo Y50e 5G को लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी ने बजट 5G सेगमेंट में उतारा है। दोनों ही फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और कई फीचर्स इन दोनों ही फोन में एक जैसे हैं। लेकिन Vivo ने इन दोनों फोन में एक ऐसी चीज़ अलग रखी है, जिसकी वजह से एक फोन सस्ता है और दूसरा ज्यादा महंगा। इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि इन दोनों ही फोन में कौन-सा फीचर ऐसा है जो अलग रखा गया है।
बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Vivo Y50s 5G और Vivo Y50e 5G दोनों ही स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। लेकिन सबसे बड़ा फर्क दोनों फोन में यही है कि Y50s 5G में 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जबकि Y50e 5G स्मार्टफोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बैटरी कैपेसिटी दोनों ही फोन में एक जैसी है, लेकिन 44W फास्ट चार्जिंग से चार्ज करने पर Vivo Y50s 5G फोन में कम समय लगेगा।
डिजाइन और डिस्प्ले
अगर हम इन दोनों के डिजाइन को देखें, तो यह देखने में बिल्कुल एक जैसा है। दोनों ही फोन में 6.74-इंच की फ्लैट LCD डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इन स्मार्टफोन को डायमंड, स्काई ब्लू और प्लैटिनम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन को IP64 रेटिंग दी गई है, जिससे यह धूल और हल्के पानी की छींटों से सुरक्षित रहते हैं।
परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
वीवो की Y सीरीज के इन दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में दोनों ही फोन में ज्यादा अंतर नहीं रखा गया है। Vivo Y50e 5G में 6GB RAM और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज दी गई है, जबकि Vivo Y50s 5G में 6GB / 8GB / 12GB RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज के मामले में Vivo Y50s 5G को थोड़ा ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है। इन दोनों फोन में सबसे बड़ा अंतर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और मेमोरी में ही देखने को मिलता है।
कैमरा सेटअप
दोनों ही स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप एक जैसा है। इनमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
दोनों ही स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित OriginOS 5 पर काम करते हैं। सिक्योरिटी के लिए इनमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा इनमें डुअल सिम सपोर्ट, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और मल्टी-सिस्टम GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत और उपलब्धता
Vivo ने अपनी इस Y सीरीज के दोनों फोन को चीन की मार्केट में लॉन्च किया है। अभी तक कंपनी ने इन्हें भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। चीन में Vivo Y50e 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (लगभग ₹19,300) है। वहीं Vivo Y50s 5G के 6GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग ₹23,300), 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग ₹25,800) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग ₹30,000) है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Oppo A6 Pro 5G India Launch : बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन बस इतनी कीमत में
- Oppo Reno 15 Pro Max launch : OPPO का अब तक का सबसे दमदार Reno फोन, 200MP कैमरा देख आप भी चौंक जाएंगे
- OnePlus Turbo 6 Series Launch Date: 9000mAh बैटरी के साथ आ रही OnePlus Turbo 6 Series, चार्जिंग की टेंशन खत्म
- OnePlus Freedom Sale 2026 India : OnePlus 15, 15R और Nord 5 की कीमतों में भारी कटौती
