New Bajaj Chetak 2026 : बजाज चेतक का नया सस्ता मॉडल आज होगा लॉन्च ,हर कोई खरीद सकेगा इसको !

Ajay Rajput
5 Min Read

New Bajaj Chetak 2026 : भारतीय कंपनी बजाज ऑटो 14 जनवरी 2026 को अपना नया बजाज चेतक मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इस नए वेरिएंट को सस्ता और बजट फ्रेंडली बनाया गया है, ताकि लोग महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर की जगह एक अच्छा बजट फ्रेंडली स्कूटर खरीद सकें। इस मॉडल की सबसे खास बात यह है कि इसके पीछे की तरफ नया डिजाइन दिया गया है, जिसमें अब हॉरिजॉन्टल LED टेल-लाइट और नया Chetak ब्रांडिंग नजर आ रही है। इस आर्टिकल में हम देखेंगे New Bajaj Chetak 2026 में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं, बाजार में इसका नया मुकाबला क्या होगा और इसकी कीमत कितनी हो सकती है।

आज होगा लॉन्च

बजाज ऑटो ने आधिकारिक तौर पर इनवाइट भेजा है कि नया बजाज चेतक मॉडल 14 जनवरी 2026 को यानी कि आज लॉन्च होगा। इस नए वेरिएंट को मौजूदा इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर से कम कीमत पर लॉन्च किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ शिफ्ट किया जा सके।

पीछे से बदला डिजाइन

अगर हम बात करें इस नए मॉडल की डिजाइन की, तो इसमें पिछली स्प्लिट LED टेल-लाइट की जगह हॉरिजॉन्टल LED टेल-लाइट दी गई है। लॉन्च इनवाइट में जो झलक दिखाई गई है, उसे देखने से पता चलता है कि डिजाइन में इंडिकेटर दोनों सिरों पर दिए गए हैं, जबकि चेतक की ब्रांडिंग अब टेल-लाइट के ऊपर दिखाई देगी। यह बदला हुआ डिजाइन स्कूटर को पहले से ज्यादा मॉडर्न और स्लीक बनाता है और इसका पुराना नियो-रेट्रो स्टाइल अभी वैसे ही बना हुआ है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस नए मॉडल में मैकेनिकल फीचर्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें भी हब-माउंटेड मोटर दी जा रही है, जिससे शहर के ट्रैफिक में स्मूथ और आसान राइडिंग का अनुभव मिलेगा। इसके अलावा इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ड्यूल रियर शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिलेंगे। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और 12 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।

यह बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बजट फ्रेंडली वेरिएंट में आ रहा है, इसलिए कंपनी ने जानबूझकर इसमें सिंपल फीचर्स दिए हैं। प्रीमियम TFT डिस्प्ले की जगह इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है, ताकि इसकी कीमत को कंट्रोल में रखा जा सके। यह स्कूटर खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जिन्हें कम कीमत में एक अच्छा और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए।

बैटरी के विकल्प

कंपनी फिलहाल Bajaj Chetak रेंज में 3 kWh और 3.5 kWh के दो बैटरी पैक का ऑप्शन देती है, जिन्हें 3001 और 35 सीरीज में बांटा गया है। 35 सीरीज में 3501, 3502 और 3503 जैसे वेरिएंट आते हैं। इसके बेस वेरिएंट में LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है, जबकि इसके ऊंचे वेरिएंट्स में TFT डिस्प्ले और ऐप कनेक्टिविटी मिलती है।

New Bajaj Chetak 2026

New Bajaj Chetak 2026 का  बाजार में इसका मुकाबला

इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बजाज चेतक का सीधा मुकाबला TVS iQube से है। पिछले साल भारत में 21% मार्केट शेयर के साथ बजाज चेतक ने अपनी अलग पहचान बनाई है और अपनी स्थिति को मजबूत भी किया है। 2025 में बजाज चेतक के 2.75 लाख यूनिट्स बेचे गए थे। अब इसका नया और सस्ता वेरिएंट लॉन्च होने के बाद जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत में चेतक को पसंद करने वाले लाखों लोग हैं, उनके लिए भी यह एक नया अपडेट होगा, और जो खरीदार बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए भी यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

इन्हें भी पढ़ें :-

 

Share This Article
Exit mobile version