Tata Harrier Safari Petrol Price India : हैरियर और सफारी पेट्रोल की कीमत उम्मीद से ज्यादा सस्ती निकली!

Ajay Rajput
6 Min Read

Tata Harrier Safari Petrol Price India : टाटा मोटर्स ने लंबे इंतजार के बाद अपनी दो पॉपुलर और पावरफुल SUV गाड़ियों को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। ये दो SUV गाड़ियां टाटा हैरियर और टाटा सफारी हैं, जो पहले सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध थीं, लेकिन अब कंपनी ने इन्हें पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है।टाटा हैरियर पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत ₹12.89 लाख रखी गई है, जबकि टाटा सफारी पेट्रोल इंजन मॉडल की कीमत ₹13.29 लाख से शुरू होती है। इन दोनों गाड़ियों की कीमत उम्मीद से ज्यादा सस्ती तय की गई है, क्योंकि ये कीमतें नई Mahindra XUV 7XO से भी कम हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इन दोनों गाड़ियों में पेट्रोल इंजन के अलावा फीचर्स में क्या बदलाव किया गया है और वेरिएंट के हिसाब से इनकी कीमत कितनी है।

Tata Harrier और Safari में कौन सा पेट्रोल इंजन दिया गया है?

नई टाटा हैरियर और सफारी के पेट्रोल मॉडल्स में कंपनी ने ब्रैंड न्यू 1.5 लीटर Hyperion Turbo-GDi पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 170 हॉर्सपावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ दोनों SUVs में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा रहा है।यह वही इंजन है, जो Tata Sierra में भी इस्तेमाल किया गया है, लेकिन हैरियर और सफारी में ज्यादा पावर आउटपुट देने के लिए इसे अलग तरह से ट्यून किया गया है।

टाटा हैरियर पेट्रोल वेरिएंट के मुताबिक कीमत (एक्स-शोरूम)

वेरिएंट ट्रांसमिशन कीमत (₹)
Smart MT ₹12,89,000
Pure X MT ₹15,99,990
Pure X AT ₹17,53,190
Pure X #DARK MT ₹16,63,390
Pure X #DARK AT ₹17,91,090
Adventure X MT ₹16,86,490
Adventure X AT ₹18,47,290
Adventure X #DARK MT ₹17,38,490
Adventure X #DARK AT ₹18,89,990
Adventure X+ MT ₹17,13,590
Adventure X+ AT ₹18,74,390
Adventure X+ #DARK MT ₹17,65,590
Adventure X+ #DARK AT ₹19,26,390

Tata Harrier Safari Petrol Price India

टॉप-एंड वेरिएंट्स की कीमतें

वेरिएंट ट्रांसमिशन कीमत (₹)
Fearless X MT ₹19,99,990
Fearless X AT ₹21,78,890
Fearless X #DARK MT ₹20,65,390
Fearless X #DARK AT ₹22,30,890
Fearless X+ MT ₹22,11,990
Fearless X+ AT ₹23,53,890
Fearless Ultra MT ₹22,71,990
Fearless Ultra AT ₹24,13,890
Fearless Ultra Red #DARK MT ₹23,26,990
Fearless Ultra Red #DARK AT ₹24,68,890

टाटा सफारी पेट्रोल वेरिएंट के मुताबिक कीमत (एक्स-शोरूम)

वेरिएंट ट्रांसमिशन कीमत (₹)
Smart MT ₹13,29,000
Pure X MT ₹16,49,190
Pure X AT ₹17,91,090
Pure X #DARK MT ₹17,01,190
Pure X #DARK AT ₹18,52,590
Adventure X+ MT ₹17,75,090
Adventure X+ AT ₹19,35,990
Adventure X+ #DARK MT ₹18,27,190
Adventure X+ #DARK AT ₹19,88,090

Tata Harrier Safari Petrol Price IndiaAccomplished और Ultra वेरिएंट्स की कीमतें

वेरिएंट ट्रांसमिशन कीमत (₹)
Accomplished X MT ₹20,84,290
Accomplished X AT ₹22,49,890
Accomplished X+ MT ₹22,73,490
Accomplished X+ AT ₹24,15,390
Accomplished X+ 6S MT ₹22,82,990
Accomplished X+ 6S AT ₹24,24,890
Accomplished Ultra MT ₹23,33,490
Accomplished Ultra AT ₹24,75,390
Accomplished Ultra 6S MT ₹23,42,990
Accomplished Ultra 6S AT ₹24,84,890
Accomplished Ultra Red #DARK MT ₹23,68,490
Accomplished Ultra Red #DARK AT ₹25,10,390

सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज वाली SUV होने का दावा

टाटा मोटर्स के अनुसार नई हैरियर और सफारी पेट्रोल वेरिएंट्स अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUVs हैं। कंपनी के दावे के अनुसार इन दोनों ही गाड़ियों का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है।

AI और ML टेक्नोलॉजी से लैस Hyperion इंजन

अगर हम इसके इंजन की टेक्नोलॉजी की बात करें, तो 1.5L Hyperion Turbo-GDi पेट्रोल इंजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस टेक्नोलॉजी की वजह से गाड़ी के अंदर झटकों का अहसास कम होता है और केबिन के अंदर शांति बनी रहती है।इस टेक्नोलॉजी की मदद से गाड़ी सिटी ड्राइविंग में स्मूथ रहती है और हाई-स्पीड पर भी SUV स्टेबल बनी रहती है।

Tata Harrier और Safari Petrol के फीचर्स

नई टाटा हैरियर और सफारी पेट्रोल मॉडल में 14.5-इंच QLED सेंट्रल टचस्क्रीन, डैश कैम के साथ डिजिटल रियर व्यू मिरर, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, फ्रंट और रियर कैमरा वॉशर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर ड्राइवर सीट, Boss Mode के साथ पावर को-ड्राइवर सीट और लेवल-2+ ADAS टेक्नोलॉजी जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।अगर सेफ्टी की बात करें, तो दोनों ही गाड़ियां सेफ्टी के मामले में भी काफी मजबूत हैं और इन्हें 5-स्टार Bharat NCAP सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

 

YouTube video player

 

Share This Article
Exit mobile version