Nissan Gravite MPV India Launch Date : Nissan ने मचाया धमाल ! नई 7-सीटर MPV Gravite भारत में होगी लॉन्च

Ajay Rajput
8 Min Read

Nissan Gravite MPV India Launch Date : निसान इंडिया भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए अपनी नई सब-4 मीटर एमपीवी NISSAN Gravite को लॉन्च करने वाली है। इसकी घोषणा कंपनी की तरफ से कर दी गई है। भारतीय फैमिली कार सेगमेंट को ध्यान में रखकर इस गाड़ी को मेड इन इंडिया के तहत बनाया गया है।

निसान ने इसके एक्सटीरियर डिजाइन की पहली झलक दुनिया के सामने रखी है और कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी को जनवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद मार्च 2026 तक यह देशभर के शोरूम में उपलब्ध हो सकती है।

भारत में बढ़ती हुई गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए निसान अगले 14 से 16 महीनों में कुल तीन नए मॉडल पेश करने वाली है। इस आर्टिकल में हम Nissan Gravite के इंजन, एक्सटीरियर डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

 

भारत में निसान की नई जबरदस्त रणनीति

निसान मोटर इंडिया भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है और कंपनी इसी दिशा में लगातार काम कर रही है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि आने वाले समय में भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नई गाड़ियों के मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।

Nissan Gravite के साथ-साथ कंपनी दो अन्य मॉडल — कॉम्पैक्ट SUV ‘Tekton’ और नई 7-सीटर SUV — को भी भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। कुछ समय पहले ही निसान Tekton SUV की झलक दिखा चुकी है और कंपनी अपना फोकस फैमिली सेगमेंट पर कर रही है।

 

Nissan Gravite की सब-4 मीटर MPV सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री 

Nissan Gravite एक सब-4 मीटर एमपीवी गाड़ी होगी, जिसे Renault Triber के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। अगर हम इसके डिजाइन की बात करें तो यह Renault Triber से अलग और ज्यादा प्रीमियम दिखाई देती है।

कंपनी ने इस कार को उन लोगों के लिए तैयार किया है, जिन्हें किफायती कीमत में एक स्टाइलिश, spacious और फैमिली-फ्रेंडली कार चाहिए। पिछले कुछ समय से देखा गया है कि भारत में फैमिली कार सेगमेंट की काफी ज्यादा डिमांड रही है और कंपनी इसी फोकस के साथ इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

 

ज्यादा प्रीमियम डिजाइन और मॉडर्न लुक

अगर हम इसके एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इस गाड़ी का डिजाइन फैमिली कार सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके एक्सटीरियर में कई ऐसे एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसे मजबूत और मॉडर्न लुक देते हैं।

इसके आगे की तरफ नई डिजाइन वाली ग्रिल दी गई है, जिसमें हनीकॉम्ब मैश डिटेलिंग देखने को मिलती है। ग्रिल के बीच में निसान का लोगो दिया गया है। गाड़ी के बोनट पर ‘GRAVITE’ लेटरिंग/बैजिंग दी गई है और पतली LED DRLs को एक लाइट बार से जोड़ा गया है, जिससे फ्रंट लुक काफी मॉडर्न और प्रीमियम दिखाई देता है।

बंपर के साइड में कॉन्ट्रास्ट C-शेप सिल्वर इंसर्ट दिए गए हैं।इसके साइड प्रोफाइल की जानकारी पूरी तरह सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें पुल-टाइप डोर हैंडल दिखाई देते हैं और इसमें ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी नजर आ रहे हैं।

पीछे की तरफ टेललाइट्स कनेक्टेड नहीं हैं, लेकिन इनके बीच में एक पतली क्रोम स्ट्रिप दी गई है। टेलगेट के नीचे Gravite की ब्रांडिंग दी गई है और इसका रियर बंपर डिजाइन सिंपल रखा गया है, जिसमें आगे की तरह ही C-शेप एलिमेंट देखने को मिलता है।

Nissan Gravite MPV India Launch Date

केबिन और फीचर्स 

अगर हम इसके केबिन और फीचर्स की बात करें तो अभी कंपनी की तरफ से पूरी जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं। इसके अनुसार इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पीछे वेंट्स के साथ मैन्युअल AC, वायरलेस फोन चार्जर और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इसके अलावा 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), आगे और पीछे पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

विवरण जानकारी
लॉन्च जनवरी 2026
सेगमेंट सब-4 मीटर 7-सीटर MPV (family segment)
प्लेटफॉर्म Renault Triber platform
इंजन 1.0L पेट्रोल
पावर / टॉर्क 72 PS / 96 Nm
गियरबॉक्स 5-स्पीड MT / AMT
कीमत (अनुमानित) ₹6–9 लाख
मुकाबला Maruti Ertiga, XL6, Renault Triber, Kia Carens

इंजन और गियरबॉक्स 

Nissan Gravite में Renault Triber वाला इंजन विकल्प दिए जाने की संभावना है, क्योंकि इस गाड़ी को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इस गाड़ी में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलने की उम्मीद है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

भारत में कितनी होगी कीमत 

कंपनी ने अभी तक Nissan Gravite की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत ₹6 लाख से ₹9 लाख के बीच हो सकती है।

किन कारों से होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में Nissan Gravite की टक्कर Maruti Ertiga, Maruti XL6, Renault Triber और Kia Carens जैसी 7-सीटर फैमिली कारों से होगी।

YouTube video player

FAQs

Q. Nissan Gravite भारत में कब लॉन्च होगी?

A. Nissan Gravite को भारत में जनवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा और मार्च 2026 तक यह शोरूम बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी।

Q. Nissan Gravite किस प्लेटफॉर्म पर आधारित है?

A.Nissan Gravite को Renault Triber के प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है लेकिन इसका डिजाइन एक पूरी तरह से अलग है। 

Q. Nissan Gravite की अनुमानित कीमत क्या होगी?

A.इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत ₹6 लाख से ₹9 लाख के बीच हो सकती है।हालांकि कंपनी की तरफ से भी कोई आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है ।

Q. Nissan Gravite में कितनी सीटें होंगी?

A.Nissan Gravite को 7-सीटर फैमिली MPV के तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा ।इसका डिजाइन फैमिली कार सेगमेंट के हिसाब से बनाया गया है।

Q. क्या Nissan Gravite मेड इन इंडिया कार है?

A.कंपनी के दावे के अनुसार Nissan Gravite पूरी तरह से मेड इन इंडिया कार है और इसे भारत के लिए ही तैयार किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:

OnePlus 15R vs Oppo Reno 14 Pro 5G: परफॉर्मेंस, फीचर्स, कैमरा और बैटरी में कौन आगे !

2025 MG Windsor EV Bigger Battery Variant : 449km रेंज और नए फीचर्स, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

 

Share This Article
Exit mobile version