OnePlus 15R vs Oppo Reno 14 Pro 5G: परफॉर्मेंस, फीचर्स, कैमरा और बैटरी में कौन आगे !

Ajay Rajput
8 Min Read

OnePlus 15R vs Oppo Reno 14 Pro 5G : भारत के प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में OnePlus और OPPO की टक्कर देखने को मिलती है और इस बार OnePlus ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च कर दिया है, जो OPPO Reno 14 Pro 5G को सीधे तौर पर टक्कर दे रहा है। दोनों स्मार्टफोन लगभग एक जैसी कीमत रेंज में आते हैं, लेकिन इनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा और बैटरी में अंतर है। इस आर्टिकल में हम इन दोनों फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानेंगे।

डिस्प्ले और डिजाइन 

OnePlus 15R और OPPO Reno 14 Pro 5G दोनों ही स्मार्टफोन में 6.83-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1272×2800 पिक्सल (Full HD+) है। इन दोनों फोन में पंच-होल डिजाइन और Gorilla Glass प्रोटेक्शन मिलता है।OnePlus 15R में 60Hz से 165Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है, जिसमें अधिकतम 165Hz का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 100% DCI-P3 कलर कवरेज दिया गया है।

OPPO Reno 14 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की OLED स्क्रीन bezel-less डिजाइन के साथ आती है, जिसे Gorilla Glass प्रोटेक्शन देकर सुरक्षित बनाया गया है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

अगर हम इन दोनों फोन के कैमरा सेटअप की बात करें, तो दोनों में जबरदस्त कैमरा दिया गया है। सबसे पहले OnePlus 15R की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP Sony IMX906 मेन कैमरा (OIS सपोर्ट) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इसका मेन रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 120fps तक सपोर्ट करता है।

वहीं दूसरी तरफ OPPO Reno 14 Pro 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 4K @60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

कैमरा सेटअप 

अगर हम इन दोनों फोन के कैमरा सेटअप की बात करें, तो दोनों में जबरदस्त कैमरा दिया गया है। सबसे पहले OnePlus 15R की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP Sony IMX906 मेन कैमरा (OIS सपोर्ट) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इसका मेन रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 120fps तक सपोर्ट करता है।

OnePlus 15R vs Oppo Reno 14 Pro 5G

वहीं दूसरी तरफ OPPO Reno 14 Pro 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 4K @60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

OnePlus 15R vs Oppo Reno 14 Pro 5G

बैटरी और चार्जिंग

अगर हम बैटरी की बात करें, तो OnePlus 15R यहां पर बढ़त बनाते हुए दिखता है, क्योंकि इसमें 7400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OPPO Reno 14 Pro 5G में 6200mAh बैटरी मिलती है, जिसे चार्ज करने के लिए 80W Super VOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है।

 कनेक्टिविटी फीचर्स और ड्यूरेबिलिटी

OnePlus 15R में Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC और Infrared Remote Control जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में GPS, NavIC और मल्टी-बैंड 5G सपोर्ट भी दिया गया है।

OPPO Reno 14 Pro 5G के नाम से ही पता चलता है कि यह 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। इसमें डुअल नैनो SIM और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट भी मिलता है।

वजन और बिल्ड क्वालिटी 

OnePlus 15R का वजन वेरिएंट के अनुसार 213g से 219g के बीच है।
वहीं OPPO Reno 14 Pro 5G का डिजाइन काफी स्लिम है और इसका वजन OnePlus 15R से हल्का है।

भारत में इस कीमत (OnePlus 15R vs Oppo Reno 14 Pro 5G)

OnePlus 15R भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹47,999 है, जबकि 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹52,999 है।

OnePlus 15R vs Oppo Reno 14 Pro 5G

OPPO Reno 14 Pro 5G की कीमत ₹49,990 से शुरू होती है। यह फोन 12GB RAM के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।

OnePlus 15R vs Oppo Reno 14 Pro 5G

फीचर

OnePlus 15R OPPO Reno 14 Pro 5G
डिस्प्ले 6.83 इंच OLED, 165Hz

6.83 इंच OLED, 120Hz

प्रोसेसर

Snapdragon 8 Gen 5

Dimensity 8450

रैम / स्टोरेज

12GB RAM, 256/512GB 12GB RAM, 256GB

रियर कैमरा

50MP + 8MP 50MP + 50MP + 50MP
फ्रंट कैमरा(वीडियो कॉलिंग

और सेल्फी के लिए )

32MP 50MP

वीडियो रिकॉर्डिंग

4K @120fps 4K @30fps
बैटरी 7400mAh

6200mAh

फास्ट चार्जिंग 

80W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 (OxygenOS)

Android 15

कीमत (भारत)

₹47,999 से शुरू

₹49,990

 

निष्कर्ष(oneplus 15r vs oppo reno 14 pro)

OnePlus 15R उन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प रहेगा, जिन्हें फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले चाहिए।

वहीं OPPO Reno 14 Pro 5G उन यूजर्स के लिए बेहतर रहेगा, जिन्हें फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए अच्छा कैमरा और हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी कैमरा चाहिए।

FAQs 

Q. OnePlus 15R और OPPO Reno 14 Pro 5G में परफॉर्मेंस में कौन आगे रहेगा?
A. OnePlus 15R में Snapdragon 8 Gen 5 दिया गया है , इसलिए इसकी परफॉर्मेंस OPPO Reno 14 Pro 5G से बेहतर रहेगी।

Q.इन दोनों फोन में डिस्प्ले कौन-सा ज्यादा स्मूद रहेगा?
A. OnePlus 15R का 165Hz रिफ्रेश रेट  के साथ स्मूद एक्सपीरियंस देगा।गेमिंग और मल्टीटास्किंग में यूजर को स्मूथ एक्सपीरियंस देगा।  

Q.OPPO Reno 14 Pro 5G कैमरा के लिए बेहतर रहेगा या OnePlus 15R?
A. OPPO Reno 14 Pro 5G का ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप फोटोग्राफी के लिए बेहतर रहेगा।

Q.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कौन-सा फोन बेहतर साबित होगा?
A. OPPO Reno 14 Pro 5G का 50MP फ्रंट कैमरा बेहतर सेल्फी रिजल्ट देगा। 

Q.गेमिंग के लिए कौन-सा स्मार्टफोन ज्यादा अच्छा रहेगा?
A. OnePlus 15R का फ्लैगशिप प्रोसेसर और हाई रिफ्रेश रेट गेमिंग के लिए बेहतर रहेगा।

Q.बैटरी बैकअप में कौन-सा फोन आगे रहेगा?
A. OnePlus 15R की 7400mAh बड़ी बैटरी ज्यादा बैकअप देगी।

 

इन्हें भी पढ़ें:

Realme 16 Pro Series 5G Launch Date India : 2026 की शुरुआत में रियलमी लॉन्च करेगी अपनी नई दमदार सीरीज 

New Oppo Reno 15C Specifications : नया Reno मॉडल हुआ लीक, फीचर्स देखकर चौंक जाएंगे

OnePlus 15R Battery Life & Fast Charging: 7400mAh बैटरी, 80W चार्जिंग के साथ यह फोन हुआ भारत में लॉन्च

Oppo Reno 15 Series India Launch Date : 8 जनवरी 2026 को होगी एंट्री

Share This Article
Exit mobile version