Realme 16 Pro Series 5G Launch Date India : 200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की सीरीज हुई भारत में लॉन्च

Ajay Rajput
7 Min Read

Realme 16 Pro Series 5G Launch Date India :स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारतीय बाजार में 6 जनवरी 2026 को अपनी नई Realme 16 Pro सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G लॉन्च किए गए हैं। इस सीरीज के दोनों ही फोन में 200 मेगापिक्सल कैमरा और 7000mAh की टाइटन बैटरी दी गई है। इन दोनों ही फोन की सेल 9 जनवरी 2026 को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। इस आर्टिकल में हम इसके प्रोसेसर, डिस्प्ले, कीमत और इसके अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Realme 16 Pro Series 5G का डिजाइन और कलर ऑप्शन

अगर हम डिजाइन की बात करें, तो इस सीरीज को डिजाइन करने के लिए Realme ने जापान के फेमस डिजाइनर Naoto Fukasawa के साथ डिजाइन कोलैबोरेशन किया है। Naoto Fukasawa इससे पहले भी Realme X, Realme X2 Pro, Realme GT और Realme GT 2 Pro जैसे स्मार्टफोन के डिजाइन पर काम कर चुके हैं।इस सीरीज में नया Urban Wild डिजाइन देखने को मिलता है। इस डिजाइन में फोन के बैक पैनल पर दाईं ओर Realme की ब्रांडिंग दी गई है। इसके अलावा फ्रेम में वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन भी मौजूद हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन चार रंग विकल्प Master Gold, Master Grey, Camellia Pink और Orchid Purple में लॉन्च किए गए हैं।

Realme 16 Pro Series में लॉन्च हुए दो फोन

इस सीरीज में कुल दो स्मार्टफोन Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर चलते हैं और कंपनी की तरफ से इन्हें 3 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया गया है।

Realme 16 Pro Series 5G Launch Date India

Realme 16 Pro 5G: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस सीरीज में यूजर्स को लेटेस्ट और पावरफुल कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए इसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर फास्ट डाउनलोड और स्मूद ऑनलाइन एक्सपीरियंस कर सकता है। इसके साथ ही ड्यूल सिम ड्यूल VoLTE सपोर्ट मिलता है।इसके अलावा Wi-Fi कनेक्टिविटी, Wi-Fi हॉटस्पॉट सपोर्ट, Bluetooth v5.4, USB Type-C पोर्ट और GPS के साथ GLONASS, Galileo और QZSS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।Realme 16 Pro+ 5G में 6.8-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, जबकि इस सीरीज के दूसरे फोन Realme 16 Pro 5G में 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है।

Realme 16 Pro Series की बैटरी और फास्ट चार्जिंग

Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ दोनों स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है। इन फोन को चार्ज करने के लिए 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन उन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प बन सकता है, जिन्हें लंबे समय तक मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए स्मार्टफोन चाहिए।

Realme 16 Pro Series में सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम

अगर हम ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। हालांकि, दोनों फोन में प्रोसेसर अलग-अलग दिए गए हैं।Realme 16 Pro+ 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Realme 16 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300 Max प्रोसेसर देखने को मिलता है।

AI Edit Genie 2.0 फीचर्स

Realme कंपनी की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि दोनों फोन में AI Edit Genie 2.0 फीचर दिया गया है। यह एक एडवांस्ड AI फोटो एडिटिंग टूल है, जो फोटो एडिटिंग को आसान, स्मार्ट और हैंड-फ्री तरीके से करने में मदद करता है। इस फीचर में AI StyleMe, AI LightMe और बोलकर फोटो एडिट करने का विकल्प मिलता है।

Realme 16 Pro Series में कैमरा सेटअप

अगर हम कैमरा सेटअप की बात करें, तो इस सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।Realme 16 Pro 5G में प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, जबकि Realme 16 Pro+ 5G में 50MP पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है।इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस कैमरे से Realme 16 Pro+ 5G में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Realme 16 Pro ,Realme 16 Pro plus Price

Realme 16 Pro 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹31,999 है। वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹33,999 और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹36,999 रखी गई है। यह फोन Master Gold, Pebble Grey और Orchid Purple कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।Realme 16 Pro+ 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹39,999 है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹41,999 और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹44,999 रखी गई है।

 

 

इन्हें भी पढ़ें:

New Oppo Reno 15C Specifications : नया Reno मॉडल हुआ लीक, फीचर्स देखकर चौंक जाएंगे

Redmi Note 15 5G Launch Update : 108MP कैमरा, दमदार बैटरी और तगड़े फीचर्स के साथ जल्द भारत में दस्तक

OnePlus 15 india launch News : इतना पावरफुल OnePlus 15 ? भारत लॉन्च में टेक दुनिया हिल गई!

Xiaomi 17 Ultra Leica Camera Phone 200MP कैमरा और DSLR कैमरे जैसा मैन्युअल ज़ूम रिंग के साथ लॉन्च

Share This Article
Exit mobile version