Upcoming smartphones 2026 : जनवरी में लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन और फीचर्स पूरी जानकारी

Ajay Rajput
9 Min Read

Upcoming smartphones 2026 : अगर आप 2026 में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा समय इंतजार करना फायदेमंद हो सकता है। जनवरी 2026 में भारत और चीन में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। ये स्मार्टफोन बजट, मिड-रेंज और प्रीमियम सेगमेंट के होंगे, जिन्हें Realme, Redmi, Oppo, Poco, OnePlus और Honor जैसे बड़े ब्रांड भारतीय मार्केट में लॉन्च करेंगे।जनवरी में पेश होने वाले इन स्मार्टफोन्स में हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर और हाई-मेगापिक्सल कैमरा जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम जनवरी 2026 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Honor Power 2

Honor कंपनी 5 जनवरी 2026 को एक ऐसा नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसकी बैटरी 10,080mAh की होगी। इसे कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी बैटरी माना जा रहा है। अब तक किसी भी कंपनी ने इतनी बड़ी बैटरी कैपेसिटी वाला स्मार्टफोन पेश नहीं किया है।इस बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8500 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा।Honor Power 2 में 6.79-इंच का LTPO फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 8,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। कैमरा सेक्शन की बात करें, तो फोन में 50MP ड्यूल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। Honor Power 2 को ब्लैक, ऑरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

इसे भी देखें :- Oppo A6 Pro 5G India Launch : बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन बस इतनी कीमत में

Realme 16 Pro Series

Realme अपनी नई Realme 16 Pro सीरीज को 6 जनवरी 2026 को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में Realme 16 Pro और Realme 16 Pro Plus, ये दो स्मार्टफोन शामिल होंगे।इन दोनों स्मार्टफोन्स में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। Realme 16 Pro Plus में इसके साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा। इसके कैमरा मॉड्यूल में मेटल फिनिश दी जा रही है।Realme 16 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300 Max प्रोसेसर दिया जाएगा, जबकि Realme 16 Pro Plus 5G में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 7,000mAh की बैटरी दी जाएगी और इन्हें चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।डिस्प्ले की बात करें, तो इस सीरीज में AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। Realme 16 Pro Series IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगी और यह सीरीज Android 16 पर काम करेगी।

Upcoming smartphones 2026
Realme 16 Pro Series

OnePlus Turbo 6 और OnePlus Turbo 6V 

OnePlus जनवरी 2026 की शुरुआत में चीन के बाजार में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Turbo 6 और OnePlus Turbo 6V को लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दोनों स्मार्टफोन 8 जनवरी 2026 को चीन में लॉन्च होंगे।OnePlus Turbo 6 के स्टैंडर्ड मॉडल में Snapdragon S Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें 9,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है। फोन को चार्ज करने के लिए 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।अगर हम इस फोन के डिस्प्ले की बात करें, तो OnePlus Turbo 6 में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस और गेमिंग एक्सपीरियंस काफी स्मूथ हो जाता है।

 

इसे भी देखें :- Oppo Reno 15 Pro Max launch : OPPO का अब तक का सबसे दमदार Reno फोन, 200MP कैमरा देख आप भी चौंक जाएंगे

Redmi Note 15 5G

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi अपनी पॉपुलर Note सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Redmi Note 15 5G है। इस डिवाइस को 6 जनवरी 2026 को भारत की मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।Redmi Note 15 5G में 108MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में 6.77-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी।स्मार्टफोन की मोटाई 7.35mm बताई गई है और इसमें IP66 रेटिंग मिलेगी, जिससे फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा, इसमें Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा और 5,520mAh की बैटरी देखने को मिलेगी, जिसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Upcoming smartphones 2026
Redmi Note 15 5G

Poco M8 5G

8 जनवरी 2026 को Poco भी अपना नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन Redmi Note 15 5G के समान डिजाइन और फीचर्स के साथ मार्केट में आ सकता है।Poco M8 5G में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। फोन में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद जताई गई है।इस स्मार्टफोन में 5,520mAh की बैटरी दी जाएगी और फोन को चार्ज करने के लिए 45W चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसके अलावा, इसके कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 20MP सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

Upcoming smartphones 2026
Poco M8 5G

Oppo Reno 15 Series

अगर हम Oppo की बात करें, तो 2026 में यह कंपनी भी अपनी नई Reno 15 Series को लॉन्च करके धमाल मचाने जा रही है। Oppo भारत में Reno 15 Series के तहत तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिनमें Oppo Reno 15, Oppo Reno 15 Pro और Oppo Reno 15 Pro Mini शामिल होंगे। इस सीरीज का लॉन्च 8 जनवरी 2026 को किया जा सकता है।Oppo Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का 3.5x टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी देखने को मिलेगा। वहीं, इस सीरीज के तीसरे फोन Oppo Reno 15 (स्टैंडर्ड मॉडल) में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है।

Upcoming smartphones 2026

 

डिस्प्ले की बात करें, तो Reno 15 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसे Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्ट किया जाएगा। Reno 15 Pro Mini में 6.32-इंच AMOLED डिस्प्ले और Gorilla Glass 7i दिया जाएगा। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल Reno 15 में 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी।इस सीरीज के सभी मॉडल IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएंगे, जिससे इन सभी फोन्स को धूल और पानी से बेहतर सुरक्षा मिलेगी।

 

इन्हें भी पढ़ें :- 

 

 

Share This Article
Exit mobile version